बिहार

रोहतास में बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

bihar police रोहतास में बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

रोहतास/पटना। बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने अवैध पत्थर माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोट बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आपूर्तिकर्ताओं को भी हिरासत मे लिया है। अवैध पत्थर माफियाओं पर कार्रवाई करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कुछ लोग भारी मात्रा में ट्रक से विस्फोटक लाये हैं।

bihar police रोहतास में बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

इसी आधार पर पुलिस की एक टीम ने अमरातालाब के निकट बासा गांव में छापा मारकर एक ट्रक से 75 बोरा अमोनियम नाइट्रेट, 20 पैकेट जिलेटीन की छड़ें और 10 हजार पीस डेटोनेटर बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा है कि इन लोगों के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है।

Related posts

12 जिलों में कहर बरपाने के बाद घट रहा नदियों का जलस्तर

shipra saxena

इस राज्य के 20 IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, जानें कौन है इस लिस्ट में शामिल

Aman Sharma

बिहार के लिए रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, श्रमिकों की भारी भीड़ सिटी पहुंची स्टेशन

Rani Naqvi