यूपी

पुलिस ने सुलझाई फाइनेंसर की हत्या की गुत्थी

z rfsy पुलिस ने सुलझाई फाइनेंसर की हत्या की गुत्थी

मुजफ्फरनगर कोतवाली खतौली के गायब फाइनेंसर गौरव नागर के गायब होने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इंस्पेक्टर पीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत कर इस पूरी वारदात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि फाइनेंसर गौरव नागर को अपने नौकर को पैसे देना काफी महंगा पड़ा है। उन्होंने बताया है कि लाखों में रकम बढ़ने पर नौकर परविंदर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गौरव नागर की हत्या की साजिश रची।

z rfsy पुलिस ने सुलझाई फाइनेंसर की हत्या की गुत्थी
crime

इंस्पेक्टर पीपी सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया की 21 जुलाई को नौकर परविंदर ने फाइनेंसर को बुग्गी दिलाने के बहाने घर से फोन कर बुलाया और अपने साथी अब्बास के साथ उसे पहले लूटा और लूटपाट के बाद आरोपियों ने फाइनेंसर गौरव नागर की हत्या कर दी। योजना के मुताबिक सराय गंगनहर पटरी के जंगल में इस घटना को अंजाम दिया।

हत्या के आरोपी अब्बास ने फाइनेंसर गौरव के सिर में गोली मार कर हत्त्या कर दी। जिसके बाद हत्त्यारों ने फाइनेंसर के शव व उसकी बाइक को गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार मर्तक फाइनेंसर के शव की तलाश में गंग नहर में जुटे जवानों ने नहर से मृतक का शव बरामद कर लिया हैं। गिरफ्तार बदमाश अब्बास को जेल भेजा जा रहा है। हत्यारोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है।

 

Related posts

गौशाला में जमीन के नीचे मिली अवैध शराब, 10 करोड़ का है कुल सामान

Aditya Mishra

2019 में दौड़ेगा भाजपा का अश्वमेध घोड़ा: केशव प्रसाद मौर्य

Rani Naqvi

लौटन राम : देश को पिछड़ा बनाने में अंबेडकर का हाथ

Anuradha Singh