यूपी

जब पुलिस ने ली तहखाने की तलाशी तो आंखे रह गई खुली की खुली

meerut 3 जब पुलिस ने ली तहखाने की तलाशी तो आंखे रह गई खुली की खुली

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ मवाना थाना पुलिस ने देर रात एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए मुबारिकपुर स्थित एक मकान के तहखाने में छापेमारी करते हुए एक तमंचा फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

meerut 3 जब पुलिस ने ली तहखाने की तलाशी तो आंखे रह गई खुली की खुली

देर रात मवाना चैकी इंचार्ज रवि चंद्रावल ने मुबारिकपुर स्थित सुभाष के घर में छापा मारा। पुलिस ने मकान के तहखाने में चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री से 4 बने और 12 अधबने तमंचे, 15 कारतूस और हथोड़ी, स्प्रिंग, नाल और अन्य सामान सहित तमंचा बनाने के 25 उपकरण बरामद किए। मौके से तमंचा फैक्ट्री के संचालक सुभाष, जमील, फईम और रहीसुद्दीन के साथ एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि इन तमंचो को मवाना और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेचा जाता था। तमंचे की कीमत दो से तीन हजार तक ली जाती थी,sp देहात श्रवण कुमार ने आज खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों से पूंछताछ कर पता लगाया जायेगा की कहा कहा तमंचों की सप्लाई की गई है।

rp shanu bharti जब पुलिस ने ली तहखाने की तलाशी तो आंखे रह गई खुली की खुली शानू भारती, संवाददाता

Related posts

भाजपा सरकार में बदल रही बुन्देलखण्ड की तस्वीर : भानुप्रताप वर्मा

Shailendra Singh

अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को केंद्र से मिले 250 करोड़, योगी ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद

Aditya Mishra

दो बहनों ने लगाया भाजपा नेताओं पर प्रताड़ित करने का आरोप

Nitin Gupta