राजस्थान

पुलिस ने किया मानव तस्करी का पर्दाफाश

rajss पुलिस ने किया मानव तस्करी का पर्दाफाश

जोधपुर। जोधपुर में मानव तस्करी को पर्दाफाश हुआ है। यहां मानव तस्करी विरोध यूनिट की टीम सादे कपड़ों में कार्रवाई करने के लिए रेवले स्टेशन पहुंची। पहले काफी देर भीख मांगने वाले बच्चों पर नजर रखी गई। इस दौरान भीख मांगने वाला बच्चा एक महिला के पास आया और भूख लगने पर पैसे मांगने लगा। लेकिन महिला ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बच्चा भूखे पेट महिला के सामने गिड़गिड़ाने लगा। इस सब के बाद भी महिला का दिन नहीं पिंघला।

rajss पुलिस ने किया मानव तस्करी का पर्दाफाश

दरअसल पुलिस मुख्यालय की ओर से ‘ऑपरेशन मिलाप’ चलाया गया। इस अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने रेवले स्टेशन से एक वृद्ध महिला को गिरफ्तार कर दो बच्चों को मुक्त कराया। महिला पिछले कई वर्षों से बच्चों से भीख मंगवाने का काम कर रही थी। आपको बता दें कि पकड़ी गई आरोपी महिला मौसी के नाम से कुख्यात थी।

मुक्त कराए गए दो बच्चे जयपुर और बरेली के रहने वाले हैं। इन बच्चों को बाल गृह भेजा गया है। वहीं पुलिस ने उदयमंदिर थाने में मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी का मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts

फैक्ट्री के भूसे में लगी आग, सात दमकल भी नहीं कर पा रही काबू

Rani Naqvi

ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण विधेयक को संसद की मंजूरी

bharatkhabar

विद्युत भवन में सोमवार को होगी जन सुनवाई

Breaking News