बिहार

मधुबनी व अटारी हादसे पर पीएमओ से राहत राशि की घोषणा

pmo मधुबनी व अटारी हादसे पर पीएमओ से राहत राशि की घोषणा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को बिहार के मधुबनी जिले और पंजाब के अटारी में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख राहत राशि देने की घोषणा की। साथ ही यह घोषणा भी की गई कि गंभीर रूप से घायल लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

pmo

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के बसैठ गांव के समीप सोइली मोइन (तालाब) में 19 सितंबर को एक बस पलटकर पानी में डूब गई, जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। अगले दिन 20 सितंबर को पंजाब में अटारी के निकट महावा कैनाल में एक स्कूल बस गिर गई। इस हादसे में कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई ओर अन्य 17 घायल हो गए थे। बस में 37 बच्चे सवार थे। बस एक संकरे पुल से होकर गुजर रही थी।

Related posts

बेनामी सम्पत्तियों के मालिक मंत्री तेजस्वी और तेज प्रताप को करें बर्खास्त: मोदी

Rani Naqvi

15 दिसंबर से शुरू होगा नीतिश कुमार की निश्चय यात्रा का चौथा फेज

Rani Naqvi

लो जी…लालू बोले: हमारी सरकार बनने से देश में बारिश

bharatkhabar