featured Breaking News देश

पीएम नेतन्याहू ने येरुशलम मुद्दे पर कहा, एक वोट से रिश्ते पर असर नहीं पड़ता

is पीएम नेतन्याहू ने येरुशलम मुद्दे पर कहा, एक वोट से रिश्ते पर असर नहीं पड़ता

नई दिल्ली। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का पीएम मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।इजरायली पीएम ने भारत और इजरायल के संबंधों को स्वर्ग में बनी जोड़ी करार दिया।हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में यरुशलम मुद्दे पर भारत ने इजरायल के खिलाफ मतदान किया था।इस पर पीएम ने कहा कि उन्हें निराशा जरुर हुई, लेकिन दोनों देशों के संबंधों पर असर नहीं पड़ेगा।

 

is पीएम नेतन्याहू ने येरुशलम मुद्दे पर कहा, एक वोट से रिश्ते पर असर नहीं पड़ता

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि उनको आशा है कि उनकी भारत यात्रा से प्रौद्योगिकी, कृषि और विश्व में परिवर्तन ला रहे अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे।उन्होंने कहा कि हमें निराशा तो हुई, लेकिन ये यात्रा ये साबित करती है कि हमारे रिश्ते कई मोर्चों पर आगे बढ़ रहे हैं।

इजरायली पीएम ने कहा कि सबसे पहले तो भारत औरक इजरायल के बीच संबंध विषेश है। भारत और इजराइल की साझेदारी स्वर्ग में बनी जोड़ी है जो धरती पर साकार हुई। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें महान बताया।उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि हम दोनों ही देश अक्रामक नहीं है, लेकिन हम नहीं चाहतो की हम पर कोई देश अक्रामक हो।

Related posts

लोगों के पैसे छीन रहे मोदी, भाजपा लूट रही है: ममता बनर्जी

bharatkhabar

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष शीला दीक्षित होंगी कांग्रेस उम्मीदवार, देखें कौन कहां लड़ेगा

bharatkhabar

उत्तराखंडः 3632 करोड़ रूपये की समेकित सहकारी विकास परियोजना को प्रदेश में लाया जा रहा है-मुख्यमंत्री

mahesh yadav