featured देश राज्य

जानिए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे की खास बातें

pm modi varansi visit

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार के पीएम मोदी ने यहां शौचालयों की नीव रखकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की। साथ पीएम मोदी ने यहां आरोग्य पशु मेले का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही पीएम यहां किसानं की जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम के एस दौरे पर उनके साथ राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी यूपी सरकार की कर्जमाफी योजना के तहत कुछ किसानों को सर्टिफिकेट भी वितरित करेंगे। साथ ही कुछ लोगों को हाउसिंग लोन का प्रमाणपत्र भी बांटा जाएगा। पीएम यहां पशुधन केंद्र में स्वच्छता अभियान में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं वह केंद्र सरकार के सबसे बड़े कार्यक्रम स्वच्छता मिशन में हिस्सा जरूर लेते हैं।

pm modi varansi visit
pm modi varansi visit

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंचकर पहले दिन वाराणसी से वडोदरा तक चलने वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाई। इसके अलावा पीएम ने वाराणसी में नवरात्र के मौके पर रामायण पर एक डाक टिकट भी जारी किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां मानस मंदिर और दुर्गा कुंड मदिंर जाकर पूजा-अर्चना भी की थी। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का शनिवार अखिरी दिन है। दोपहर 12 बजे के बाद पीएम मोदी वापस दिल्ली आएंगे। आपको बता दें पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र का लगातार दौरा करते रहते हैं और वहां के लिए योजनाओं की सौगात भी देते आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सबसे प्राचीनतम शहर माने जाने वाले बनारस को आधुनिक और विकसित बनाने का वादा किया है।

Related posts

संजय दत्त ने शाहरुख को बोली थी ये बात, आज भी रखते हैं याद

mohini kushwaha

मणिपुर: मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने विधानसभा में साबित किया बहुमत

Rahul srivastava

पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिए विधेयक सौंपा

bharatkhabar