featured दुनिया मनोरंजन

म्यूजिक कंसर्ट के में बम धमाके से दहला मैनचेस्टर, Pm ने की हमले की निंदा

t म्यूजिक कंसर्ट के में बम धमाके से दहला मैनचेस्टर, Pm ने की हमले की निंदा

नई दिल्ली। ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक पॅाप स्टार एरीना अरियाना ग्रांडे के म्यूजिक कंसर्ट के दौरान बम धमाकों ने दहशत मचा दी। दो बम धमाकों में 19 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 59 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। पुलिस का भी यही कहना है कि ये एक आतंकी हमला है। हालांकि हमले में अरियाना ग्रांडे को कुछ नहीं हुआ वो सुरक्षित हैं। पुलिस को शक है कि यह ब्लास्ट किसी आत्मघाती हमलावर ने किया है। जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ, उस समय अरियाना परफॉर्म कर रही थीं।

t म्यूजिक कंसर्ट के में बम धमाके से दहला मैनचेस्टर, Pm ने की हमले की निंदा

हालांकि घटना के बारे में अभी तक पूरी तरह से कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने दो तेज धमाकों की आवाज सुनी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘बहुत तेज धमाका हुआ और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। हम सब वहां से बाहर की ओर भागने लगे।

q म्यूजिक कंसर्ट के में बम धमाके से दहला मैनचेस्टर, Pm ने की हमले की निंदा

बता दें कि लंदन पुलिस ने जारी बयान में कहा गया कि हमले के बाद मैनचेस्टर अरीना ने धमाके की रिपोर्ट्स मिलने के बाद पुलिस को बुलाया गया। अभी तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और लगभग 50 लोग घायल बताए गए हैं। फिलहाल इस घटना को आंतकवादी घटना माना जा रहा है जब तक कि पुलिस को कोई दूसरा कारण पता नहीं चला जाता।

w म्यूजिक कंसर्ट के में बम धमाके से दहला मैनचेस्टर, Pm ने की हमले की निंदा

वहीं उधर 23 साल की पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे की प्रवक्ता ने बताया कि अरियाना सुरक्षित हैं। इस बीच पूरे ब्रिटेन में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे मैंचेस्टर अरीना के आसपास के इलाके में बिल्कुल न जाएं। पुलिस ने अरीना के पास के स्टेशन, विक्टोरिया स्टेशन को खाली करवा लिया है और सभी ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है।

e म्यूजिक कंसर्ट के में बम धमाके से दहला मैनचेस्टर, Pm ने की हमले की निंदा

साथ ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीसा मे ने इस ‘आतंकी हमले’ की निंदा की है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाने की विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिशों में जुटे हैं। पुलिस इसे भयावह आतंकवादी हमला मान कर चल रही है। मैनचेस्टर अरीना यूरोप का सबसे बड़ा इंडोर सभागार है जो 1995 में खुला था। यहां कई बड़े कॉन्सर्ट और खेलों का आयोजन होता रहता है।

r म्यूजिक कंसर्ट के में बम धमाके से दहला मैनचेस्टर, Pm ने की हमले की निंदा

पीएम नरेंद्र मोदी ने मैनचेस्टर की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है उन्होंने ट्वीट करते हुए इस हादसे में हताहत परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है तथा इस हमले की निंदा की हैं।

ि्परुकपर म्यूजिक कंसर्ट के में बम धमाके से दहला मैनचेस्टर, Pm ने की हमले की निंदा

 

सृष्टि विश्वकर्मा..

Related posts

राहुल गांधी: योगी आदित्यनाथ मैली सोच किस साबुन से साफ़ करेंगे

Srishti vishwakarma

नवाज चले लालू की चाल, बर्खास्तगी के बाद पत्नी को बनाएंगे पीएम

Pradeep sharma

यूपी बोर्ड 2018: खत्म होगा 12वीं के छात्रों का इंतजार, 12:30 बजे आएंगे परिणाम

Rani Naqvi