featured देश

मिशन हिमाचल पर पीएम मोदी, केंद्र सरकार की उपलब्धियों को किया बखान

modi shimla 1 मिशन हिमाचल पर पीएम मोदी, केंद्र सरकार की उपलब्धियों को किया बखान

शिमला। हवाई चप्पल पहनने वाले लोगों को हवाई सफर का सपना संजोय पीएम मोदी ने गुरूवार(27-04-17) को शिमला-दिल्ली के बीच सफर की कीमतो 2500 रुपये पर कर दी है। सस्ती हावई सेवा का उद्घाटन करने के बाद शिमला की जनता को मोदी ने संबोधित किया।

modi shimla 1 मिशन हिमाचल पर पीएम मोदी, केंद्र सरकार की उपलब्धियों को किया बखान

मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

-मोदी ने कहा, केंद्र सरकार ने फलों में कोल्ड ड्रिंक में फलों को जूस मिलाया जाए इसकी व्यवस्था की। क्योंकि कोल्ड ड्रिंक में फलों का जूस मिलाने से किसानों को फायदा होगा।

-मोदी ने कहा, केंद्र की भाजपा सरकार पहली बार देश में फसल बीमा योजना लेकर आई, ताकि किसानों को फायदा हो।

-हिमाचल के CM वकीलों के साथ क्यों बिता रहे वक्त? मोदी

-मोदी ने कहा, जिन लोगों ने गरीबों को लूटा है उन सभी को अब उसका हिसाब देना पड़ेगा। देश अब ईमानदारी से आगे बढ़ना चाहता है।

-मोदी ने कहा, जिन लोगों ने गरीबों को लूटा है उन सभी को अब उसका हिसाब देना पड़ेगा। देश अब ईमानदारी से आगे बढ़ना चाहता है।

-मोदी ने कहा,जो लोग ईमानदारी से जीना चाहते हैं उसके लिए यह स्वर्णिम युग है।

– मोदी ने चुनावों में मिली जीत पर कहा, हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड की हवा आ रही है और दिल्ली की ताजा हवा भी तो आ रही है।

-मोदी ने कहा, जो सुविधाएं अमीरों को मिलती है वो सभी सुविधाएं हमारे देश के गरीबों को भी मिलनी चाहिए, इस दिशा में हम काम कर रहें है।

देखिए मोदी के भाषण का वीडियो

Related posts

AAP के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, मनोज तिवारी को बताया ”नचनिया” अध्यक्ष

Breaking News

राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ‘ऑड ईवन रिर्टन’ !

Rahul srivastava

AAP विधायक सोमनाथ भारती को कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma