Breaking News featured उत्तराखंड

केदारनाथ धाम के खुले कपाट, फूलों से सजाया गया मंदिर

kedranath temple केदारनाथ धाम के खुले कपाट, फूलों से सजाया गया मंदिर

देहरादून। चार धाम यात्रा की शुरुआत 28 अप्रैल से हो गई थी। जिसके पहले दो चरणों में श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन किए। तो वहीं बुधवार( 3-14-17) को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे जिसकी पहली पूजा-अर्चना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कपाट खुलने के साथ ही मंदिर को फूलों से सजाया गया है साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालू कतार में खड़े भगवान शिव की एक झलक पाने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे है।

कहा जाता है कि इस धाम में कोई भी मुराद करने से वो पूरी हो जाती है। कहा जाता है कि मंदिर में विराजमान नंदी के कानों में जो भी श्रद्धालु अपनी मुराद रखता है तो नंदी उसे भगवान शिव तक पहुंचाने का काम करता है।

kedranath temple केदारनाथ धाम के खुले कपाट, फूलों से सजाया गया मंदिर

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:-

केदारनाथ धाम के कपाट पहली बार खुलेंगे लिहाजा मंदिर को फूलों से सजाया गया है। पीएम मोदी केदारनाथ धाम में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करेंगे जिस वजह से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। केदारनाथ को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साढ़े चार सौ जवान तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर से बर्फ हटाने का काम पूरा करने के साथ ही प्रवचन हाल एवं प्री-फ्रेबिकेटेड हटों दुरुस्त कर लिया गया है। पीएम के दौरे को देखते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत केदारनाथ पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने सीएम को बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सीएम ने दिया था न्योता:-

प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का दौरा करने का निमंत्रण दिया था। हाल ही में संपन्न हुए चुनावों के बाद पीएम मोदी का उत्तराखंड का ये दूसरा दौरा है। जौली ग्राम एयरपोर्ट पहुंचते ही नए नवेले सीएम त्रिवेन्द्र ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।

केदारनाथ के दर्शन करने वाले तीसरे पीएम:-

बता दें कि केदारनाथ दर्शनों के लिए आने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले साल 1980 में इंदिरा गांधी और साल 1989 में वीपी सिंह केदारधाम पूजा करने के लिए आए थे।

Related posts

जेवर गैंगरेप पर गरमाई सियासत, कांग्रेस का योगी सरकार पर हमला

Pradeep sharma

सामुदायिक भवन के उद्घाटन में उत्तराखंड सरकार पर झूठा श्रेय लेने का आरोप

Samar Khan

बुलंदशहर में 30 सालों से चल रही है रंजिश, जानिए क्या है इस खूनी खेल की असली वजह

Aditya Mishra