Breaking News featured

31वीं बार पीएम मोदी रेडियो पर करेंगे ‘मन की बात’

modi man ki baat 31वीं बार पीएम मोदी रेडियो पर करेंगे 'मन की बात'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31वीं बार रविवार (30-4-17) की सुबह 11:00 बजे मन की बात करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेडियो और दूरदर्शन पर किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान पीएम मोदी दिल्ली निगम चुनावों में भाजपा की जीत के लिए जनता को शुक्रिया और छात्रों के लिए कुछ खास बातें कर सकते हैं। अपने पिछले संस्करण में पीएम मोदी ने न्यू इंडिया के बारे में लोगों को संबोधित किया था।

man ki baat 31वीं बार पीएम मोदी रेडियो पर करेंगे 'मन की बात'

बता दें कि मोदी अपने इस कार्यक्रम में हर बाहर आम व्यक्ति से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण गतिविधि को केंद्रित करते हैं और इसके लिए सभी देशवासियों से सुझाव की उम्मीद करते है। इसके साथ ही वो इस कार्यक्रम में लोगों के सवालों को साथ-साथ लोगों से मिले सुझाव भी सुनाते है। हालांकि इस बार मन की बात कार्यक्रम दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिली अभूतपूर्व सफलता के बाद और संसद के बजट सत्र की समाप्ति के बाद हो रहा है।

आकाशवाणी सभी क्षेत्रीय भाषाओं में इसका तत्काल प्रसारण करता है। पूर्व में प्रधानमंत्री ने अपने इस कार्यक्रम में भ्रष्टाचार, अर्थव्यवस्था, किसानों के मामलों नशे की आदत आदि विषयों को शामिल किया था। 27 जनवरी 2015 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी मोदी के साथ उनके इस कार्यक्रम की मेजबानी की थी।

Shipra 31वीं बार पीएम मोदी रेडियो पर करेंगे 'मन की बात' (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

आगरा: NHRC ने मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजा नोटिस, जानिए क्‍या है पूरा मामला

Shailendra Singh

टैक्सी, ऑटो के लिए दिल्ली सरकार ने फिटनेस शुल्क किया माफ

Trinath Mishra

बीजेपी-टीडीपी में बढ़ी तकरार, टीडीपी के मंत्री इस्तीफा देने के लिए रहे तैयार

Vijay Shrer