Breaking News featured देश

विज्ञान भवन में बोले पीएम मोदी, देश काले धन से परेशान हो चुका था

kala dhan विज्ञान भवन में बोले पीएम मोदी, देश काले धन से परेशान हो चुका था

नई दिल्ली।  राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 90वीं वर्षगाठ के अवसर पर आयोजित की गई कारोबारियों की सभा को पीएम मोदी ने संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि देश काले धन से परेशान हो चुका था इसलिए देश में नोटबंदी और जीएसटी को लागू करना जरूरी हो गया था। उन्होंने कहा कि स्वतत्रंता के बाद कई चुनौतियां खड़ी हुई थी, हालांकि आजादी के कुछ सालों के बाद तक देश में बहुत कुछ बदला है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को घरते हुए कहा कि पिछली सरकार में लोगों को अपनी चीजों के लिए परेशान होना पड़ता था और देश का गरीब सिर्फ सिस्टम से लड़ता रहता था। उन्होंने कहा कि हम पार्दशी सिस्टम का प्रचार कर रहे हैं। हमारी सरकार ने लोगों की जरूरतों को समझा है।

kala dhan विज्ञान भवन में बोले पीएम मोदी, देश काले धन से परेशान हो चुका था

पीएम ने कहा कि पिछली सरकार में बैंको पर दबाव डालकर बड़े-बड़े उद्योगपत्तियों को लाखों-करोड़ों रुपये का लोन दिया गया। यूपीए सरकार के दौरान बैंको की क्या दुर्दशा थी इसे हर कोई जानता है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के फैसलों के कारण ही हमें देश के सिस्टम से दो चार होना पड़ रहा है, क्योंकि वो हमें सिस्टम ही ऐसा बनाकर देकर गए हैं। पीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने दुनियाभर के घोटाले करके लोगों की गाढ़ी कमाई को लूट लिया। पीएम ने मुद्रा योजना को लेकर कहा कि इस योजना से लोगों की समस्याए काफी हद तक दूर हो रही है। इस योजना के तहत हमारी सरकार ने 10 करोड़ लोगों को लोन दिया है। हमारी सरकार ने गरीबों की समस्या को समझा क्योंकि मैं गरीबी की दुनिया से निकलकर आया हूं।

 

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों के लिए सस्ते घर बनाए। पीएम ने आह्वान करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी नई व्यवस्था के साथ जुडे। छोटे व्यापारियों को सिस्टम में लाने की जरुरत। लोगों को जागरुक करने में एफसीसीआई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जीएसटी को  लेकर पीएम ने कहा कि जीएसटी को और प्रभावी बनाने की जरुरत  है। उन्होंने कहा  जीएसटी का मतलब टैक्स वसूलना नहीं। सरकार ने जीईएम योजना शुरू की  है, जिसके तहत जीईएम से छोटे व्यापारियों को एकजुट करना है।

 

Related posts

छोटे व्यापारियों को मिलेगी जीएसटी रिटर्न फाइलिंग में जल्द राहत

piyush shukla

नोटबंदी पर ममता का सवाल, “हर रोज और कितने लोग मोदी बाबू ?

Anuradha Singh

उत्तराखंडः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 8 कैदियों को रिहा किया जाएगा

mahesh yadav