featured दुनिया देश

दो दिन के भारत दौरे पर आएंगे जापान के प्रधानमंत्री, जाने किन मुद्दों पर होगी बात

Shinzō Abe and pm modi

नई दिल्ली। बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार को दो दिन के भारत दौरे पर पहुचेंगे। आबे के दौरे में खास बात ये हैं कि वो दिल्ली न आकर सीधे गुजरात के अहमदाबाद उतरेंगे और यहीं पर उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से होगी यहीं पर वो पीएम मोदी से वार्ता करेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद जापान के प्रधानमंत्री दूसरे ऐसे वर्ल्ड लीडर होंगे जो सीधे गुजरात पहुंचेंगे। गुजरात पहुंचकर अबे और पीएम मोदी 12वें भारत और जापान सालाना संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोनों के बीच लंबा कार्यक्रम चलने वाला है। अबे के दौरे को लेकर बीजेपी का कहना है कि अबे पीएम मोदी के साथ रोड शो में हिस्सा लेंगे। दोनों का ये रोड शो 8 किलोमीटर लंबा है जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होकर साबरमती आश्रम जाकर खत्म होगा।

Shinzō Abe and pm modi
Shinzō Abe and pm modi

बता दें कि गुजरात बीजेपी यूनिट अध्यक्ष जीतूभाई वघानी का कहना है कि पीएम मोदी के लिए ये पहला मौका होगा जब वो किसी दूसरे देश के लीडर के साथ रोड शो करेंगे। उनका कहना है कि आबे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरेंगे जो हमारे लिए बहुत ही खास पल होंगे। अबे का स्वागत पूरे गाजे बाजे के साथ किया जाएगा। अहमदाबाद म्युनसिपल कॉरपोरेशन की स्थायी समिति के चेयरमैन प्रवीण पटेल ने बताया कि रोड शो के दौरान हजारों लोग शिंजो अबे का राज्य में स्वागत करेंगे। इन दोनेां नेताओं के स्वागत के लिए सिंगिंग ट्रूप्स भी मौजूद रहेंगे। जो इनके स्वागत में 28 जगहों पर तैनात रहेंगे और इनका स्वागत करेंगे।

साथ ही पटेल का कहना है कि शाम तक अबे और पीएम मोदी साबरमती आश्रम में ही रहेंगे। इसके बाद दोनों नेता फेमस सिद्धि सैय्यद मस्जिद भी जाएंगे। यह मस्जिद सिद्धि सैयद की जाली के नाम से भी जानी जाती है और यहां पत्थरों पर की गई नक्कासी दुनियाभर में फेमस है। पटेल ने बताया कि इसके बाद दोनों नेताओं को राज्य की ऐतिहासिक विरासतों के बारे में एक प्रजेंटेशन भी दिखाया जाएगा। रात को दोनों नेता मस्जिद के करीब ही ‘अगाशिए’ रेस्तरां में भोजन करेंगे।

बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट का करेंगे अनावरण

साथ ही 14 सितंबर को दोनों नेता सबसे पहले मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट का अनावरण करेंगे। यह भारत का बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट है। इसके बाद दोनों नेता गांधीनगर स्थ‍ित महात्मा मंदिर में भारत-जापान एनुअल समिट में भाग लेंगे। यहां वह भारत और जापान की इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

Related posts

दिल का दौरा पड़ने से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, देश में शोक की लहर

bharatkhabar

सचिन ने धनतेरस की दी बधाई, बच्चों के साथ साझा की पिक्चर्स

shipra saxena

पाकिस्तान के खिलाफ बलूचों का प्रदर्शन, जलाए नवाज के पुतले

Rahul srivastava