featured देश

ओड़िसा मंथन पर पीएम मोदी, भुवनेश्वर में किया रोड शो

mo ओड़िसा मंथन पर पीएम मोदी, भुवनेश्वर में किया रोड शो

भुवनेश्वर। यूपी विधानसभा चुनावों के जीत का परचम लहराने के बाद शनिवार(15-04-17) को मोदी ओड़िसा फतह करने के लिए राजधानी भुवनेश्वर में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो खत्म करने के बाद मोदी भुवनेश्वर में ही भाजपा की कार्याकारिणी में शामिल होंगे।

mo ओड़िसा मंथन पर पीएम मोदी, भुवनेश्वर में किया रोड शो

हजारों की संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक झलक पाने के लिए तपती धूप में खडे रहे । प्रधानमंत्री के इस रोड शो के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगने के साथ साथ भारत माता की जय के भी नारे गूंजे। लोग पारंपरिक वाद्य यंत्र भी बजाते देखे गये। राजभवन चौक पर पहुंचने के बाद भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

हिमाचल की रूप रेखा होगी तैयार

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में ओड़िसा विधानसभा चुनावों के साथ-साथ हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जाएगी।इस बैठक में हिमाचल से नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम शांता कुमार, केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। प्रदेश भाजपा नेतृत्व राष्ट्रीय नेतृत्व को भी हिमाचल की रिपोर्ट देगा। साथ ही भाजपा की ‘माफिया राज हटाओ प्रदेश बचाओ’ मुहिम का फीडबैक भी केन्द्रीय नेतृत्व को दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रस्तावित हिमाचल दौरे पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

सुषमा स्वराज नहीं होगी शामिल

भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शामिल नहीं होंगे। स्वास्थ्य़ से संबंधित कारणों से वह इसमें शामिल नहीं हो पाएगीं।

 

Related posts

पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच करीब 40 मिनट हुई बैठक, जानें किन बातों पर हुई चर्चा

pratiyush chaubey

Uttarakhand Tunnel Collapse: सिलक्यारा पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स, फंसे हुए श्रमिकों को बचाने का किया वादा

Rahul

26 अक्टूबर का पंचांग : हनुमान जी की पूजा का बन रहा है विशेष योग, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar