featured दुनिया देश राज्य

अमित शाह से मिले पीएम मोदी, कैबिनेट में फेरबदल पर हुई चर्चा

modi 7 अमित शाह से मिले पीएम मोदी, कैबिनेट में फेरबदल पर हुई चर्चा

कई दिनों से मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की चर्चाएं इन दिनों खासा सुर्खियों में आ रही है। कहा जा रहा है कि सितंबर महीने की शुरुआत में मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इसी कड़ी में गुरुवार को पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाम की बीच एक मीटिंग हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह के बीच हुई मुलाकात में मंत्रिमंडल के विस्तान पर चर्चा की गई है।

modi 7 अमित शाह से मिले पीएम मोदी, कैबिनेट में फेरबदल पर हुई चर्चा
modi cabinet reshuffle

इस बार बिहार में जेडीयू का बीजेपी के साथ हाथ मिलाने पर मंत्रिमंडल में जेडीयू को भी जगह दी जा सकती है। इसके अलावा अन्य दलों का भी बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर का गोवा के सीएम बनने के बाद रक्षा मंत्री का पद खाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को स्थाई रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है।

मोदी कैबिनेट में फेरबदल के चलते राज्यों के राज्यपालों के नामों का भी ऐलान किया जा सकता है। बिहार तथा तमिलनाडु जैसे राज्यों के राज्यपालों के नामों की घोषणा मंत्रिमंडल में फेरबदल के चलते की जा सकती है। लेकिन अभी तक कैबिनेट में फेरबदल की तारीख को तय नहीं किया गया है। पीएम मोदी ने भी अभी तक इस बात के कोई संकेत नहीं दिए हैं। लेकिन सितंबर में मोदी कैबिनेट में फेरबदल को तय माना जा रहा है। लेकिन देखने वाली बात है कि पीएम मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए चीन जा रहे हैं। पीएम मोदी 3 से 5 सितंबर तक चीन में ही रहेंगे। ऐसे में कहा जा रहा है कि चीन जाने से पहले कैबिनेट में फेरबदल किया जा सकता है।

Related posts

मुस्लिम परिवार ने पेश की सौहार्द की नजीर, हिंदू रीति-रिवाज से कराई गोद लिए हिंदू बेटे की शादी

Vijay Shrer

नाबालिग मां ने खेत में जिंदा दफनाया नवजात, कुत्ते ने बचाई जान

bharatkhabar

जितिन प्रसाद: राहुल के करीबी दोस्त से मोदी के नए मित्र तक, जानिए खांटी कांग्रेसी नेता के भगवा ओढ़ने की कहानी

Pradeep Tiwari