featured Breaking News देश

पीएम मोदी: उम्मीद है मानसून सत्र में राष्ट्रहित की बात होगी

narendra modi, prime minister, parliament, delhi, monsoon session

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद का मानसून सत्र शुरु होने से पहले आज शुरु होने वाले मानसून सत्र पर अपने विचार रखते हुए कहा कि मानसून सत्र में सभी देश के किसानो को नमन और साथ ही जीएसटी पर कहा एक साथ सभी का आगे बढ़ना ही जीएसटी, जीएसटी का दूसरा नाम बताया ग्रोइंग स्ट्रोंगर टूगेदर।

  • जीएसटी का दूसरा नाम ग्रोइंग स्ट्रोंगर टूगेदर
  • मानसून सत्र में सबका ध्यान रहेगा
  • पीएम मोदी संसद भवन से लाइव
  • सभी किसानों के लिए मानसून सत्र
  • मानसून सत्र में देश के सभी किसानो को नमन

गौरतलब है कि

कांग्रेस सहित 18 विपक्षी दलों की बैठक में 17 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में केंद्र को घेरने और इससे पहले 16 जुलाई को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक का एजेंडा किसानों की आत्महत्या, आंतरिक सुरक्षा, सांप्रदायिक हिंसा तथा जीएसटी को बनाने का फैसला किया है।

विपक्षी दलों ने बैठक में किसानों की आत्महत्या, आंतरिक सुरक्षा, सांप्रदायिक हिंसा तथा जीएसटी के कारण कारोबारियों को हो रही दिक्कतों जैसे मुद्दों पर एकजुट होकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का नाम संयुक्त रूप से तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 18 दलों की हुई बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक करीब दो घंटे चली लेकिन उम्मीदवार का नाम तय करने में बमुश्किल 15 मिनट ही लगे। बाकी पूरे समय देश के मौजूदा हालात पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

Related posts

हृदय रोग से त्रस्त हैं तो साइंस एंड आर्ट ऑफ लीविंग हार्ट सेंटर में करें पूछताछ

Trinath Mishra

तमिलनाडु के लिए 15000 क्यूसेक कावेरी जल छोड़ने का कर्नाटक को निर्देश

bharatkhabar

किसी के बहकावे में न आएं किसान : केशव प्रसाद मौर्य

Shailendra Singh