Breaking News featured देश

पीएम मोदी ने किया गरीबी भारत छोड़ों अभियान का आगाज़

modi 4 1 पीएम मोदी ने किया गरीबी भारत छोड़ों अभियान का आगाज़

नई दिल्ली। नाना जी देसमुख के जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी भारत छोड़ो अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि नानाजी देसमुख राजनीति के जीवन से दूर रह कर देश में गरीबी और ग्रामीण विकास के लिए काम किया। नाना जी देशमुख के जयन्ती के अवसर पर हम सबको ग्रामीण विकास के लिए आगे आना होगा।

modi 4 1 पीएम मोदी ने किया गरीबी भारत छोड़ों अभियान का आगाज़

इसके लिए हमें गांव को एक समृद्धि वाला गांव बनाने के लिए हमें एक साथ मिलकर काम करना होगा। गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और अन्य परियोजनाओं को बढ़ाने के लिए सरकार कई काम कर रही है। गांव के विकास के लिए सरकार के साथ कई स्वयंसेवी संस्थाएं लगी हुई हैं। हम सभी ने नाना जी की जयन्ती के अवसर एक साथ बैठक कर ग्रामीण क्षेत्र के विकास करने के लिए कुछ सुझाव साझा किए हैं। जिसको सरकार विचार में लाने जा रही है।

विकास के माडल को गांव में कैसे लागू करना है। इसको लेकर अब हम गांव की ओर जा रहे हैं। विकास की यात्रा अब हम शहर से गांव की ओर लेकर जा रहे हैं। देश के हर गांवों को डिजिटल इंडिया लेकर न्यू इंडिया तक जोड़ना हमारा मकसद है। हम गांव का विकास चाहते हैं इससे विकास नहीं होता है, बल्कि विकास के लिए हमें योजनाएं को शतप्रति सत लागू करने साथ इसको लेकर हमें एक सीमा तय करनी होगी। आज 70 सालों में ग्रामीण विकास की जो गति रही है उसे आने वाले 2022 जब हम आजादी की 75 वीं बर्षगांठ मना रहे हों उस वक्त गांव विकास की रफ्तार में दौड़ रहा हो।

 

 

Related posts

4 अगस्‍त तक ईडी की कस्टडी में भेजे गए शिवसेना नेता संजय राउत

Rahul

IPL 2023 RR vs PBKS: जानिए कब और कहां देखें राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मैच

Rahul

हम मेहनतकश सारी दुनिया मांगेंगे….जानिए श्रमिक दिवस का इतिहास

lucknow bureua