देश

PM मोदी ने सूरत में किया सुपरस्पेशलिटी किरण अस्पताल का उद्घाटन

17974691 1548513795160789 1972732310 n PM मोदी ने सूरत में किया सुपरस्पेशलिटी किरण अस्पताल का उद्घाटन

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का सोमवार (17-4-17) को दूसरा और आखिरी दिन है। अपने दूसरे दौरे के पहले एंजेंडे में शामिल होते हुए पीएम मोदी ने ‘किरण मल्टी एंड स्पेशिलटी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर’ का उद्घाटन किया। साथ ही विजिटर बुक में संदेश भी लिखा। इसके बाद वहां का जायजा लिया।

pm modi 6 PM मोदी ने सूरत में किया सुपरस्पेशलिटी किरण अस्पताल का उद्घाटन

पीएम मोदी के इस अस्पताल के अनावरण को भी राजनीतिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव है और पाटीदार समूह के लोग उनसे काफी खफा बताए जा रहे है। जिसके चलते इस अस्पताल को एक तरह से मरहम के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इस अस्पताल को समस्त पाटीदार ट्रस्ट ही चलाएगा।

जानें क्या है इस अस्पताल की खासियत और कैसे है सूरत के लिए खास?

-किरण मल्टी एंड स्पेशिलटी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर एक प्राइवेट अस्पताल है।

-ये अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस है जिसकी वजह से इसे देश के चुनिंदा अस्पतालों में से एक कहा जा रहा है।

-सूरते में केवल एक सिविल अस्पताल है।

-लेकिन ऐसा कोई भी अस्पताल नहीं है जहां पर सभी सुविधाएं वो ऐसे में इस अस्पताल के बनने से लोगों को काफी आसानी होगी।

-अगर किसी को मेडिकल फैसिलिटी की और जरुरत तो उसके लिए उसे अहमदाबाद या फिर मुंबई के लिए जाना पड़ता था। ऐसे में इस अस्पताल का खुलना लोगों के लिए राहत की खबर है।

Related posts

मृत्युदंड को बैन किए जाने के प्रस्ताव का भारत ने किया विरोध

Rahul srivastava

बुजुर्ग दंपति ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार, कहा-अब जीने का कोई मतलब नहीं

Breaking News

शांति-बहाली के लिए उपवास करेंगे शिवराज

Pradeep sharma