देश दुनिया

नीदरलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री, डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने किया स्वागत

pm 1 नीदरलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री, डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने किया स्वागत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और आखिरी दौरे में मंगलवार नीदरलैंड्स पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने अमेरिका का दौरा किया, जहां उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की। मोदी ने ट्वीट किया कि नीदरलैंड पहुंच चुका हूं। यह बेहद अहम दौरा है, जिसमें एक अहम मित्र के साथ संबंध मजबूत होंगे।

pm 1 नीदरलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री, डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने किया स्वागत

बता दें कि कैटशुस में डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने पीएम मोदी का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने यहीं पर मीडिया से बात की। डच पीएम ने कहा कि भारत अब एक वैश्विक आर्थिक शक्ति है। हमारे पास भारत को पेश करने के लिए बहुत कुछ है। पीएम मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए डच पीएम का धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा कि मेरी यह यात्रा बहुत कम वक्त के नोटिस में तय हुई, उसके बावजूद आपने इस यात्रा के लिए जो व्यवस्था की, मैं समझता हूं कि ये आपके नेतृत्व का परिचायक है। नीदरलैंड की वजह से ही भारत को पिछले साल MTCR की सदस्यता मिली थी। इसके लिए आभार। मोदी ने कहा कि नीदरलैंड भारत के आर्थिक विकास में एक प्राकृतिक भागीदार है।

इस साल भारत तथा नीदरलैंड्स अपने कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. डच पीएम ने कहा कि आज भारत और नीदरलैंड कई क्षेत्रों व्यापार, पर्यावरण, कृषि, लोजिस्टिक्स इनोवेशन, संस्कृति और विज्ञान में मिलकर काम करते हैं.

वहीं पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुखातिब होंगे, जो यूरोप में दूसरे सबसे बड़े भारतीय प्रवासी हैं। मोदी ने तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले 23 जून को नई दिल्ली में जारी अपने बयान में कहा था कि मैं प्रधानमंत्री रूट से आतंकवाद रोधी और जलवायु परिवर्तन सहित अहम वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।

Related posts

बिहार में शिक्षा को लेकर बड़ा फैसला, स्कूलों में नहीं पढ़ाएंगे 50 साल के टीचर

Rani Naqvi

Amit Shah Visit Telangana: अमित शाह का तेलंगाना दौरा आज, मुनुगोड विधानसभा में उपचुनाव का करेंगे प्रचार

Rahul

पुलिस की लापरवाही, UP में छेड़खानी ने ली होनहार छात्रा की जान

Mamta Gautam