देश

PM मोदी ने राजभवन में किया स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को सम्मानित

mod freedom fighters family 1 1 PM मोदी ने राजभवन में किया स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को सम्मानित

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडीशा दौरे पर है। शनिवार (15-4-2017) को पीएम मोदी ने ओडीशा के भुवनेश्वर में रोड शो किया। तो वहीं भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुए। रविवार (16-4-17)  सुबह पीएम मोदी ने राजभवन में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को सम्मानित किया। जिन स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया, उनमें 1817 में अंग्रेजों के खिलाफ हुए पाइक विद्रोह के नेता व अन्य क्रांतिकारी शामिल हैं।

mod freedom fighters family 1 1 PM मोदी ने राजभवन में किया स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को सम्मानित

सम्मानित होने वाले परिवारों में जयी राजगुरु, बक्सी जगबंधु विद्याधर महापात्र भ्रमरवर राय, दीनबंधु सामंतराय महापात्र, दाम सुबुद्धि मंगराज, सामंत माधव चंद्र राउतराय, पिंडिकी बाहुबलेन्द्र, कृतिवास पाटशाणी, चक्रा विषोई व दोरा बिषोई, रेंडो माझी, , वीर सुरेन्द्र साए, चाखी खुंटिया, माधो सिंह, रघुनाथ महांति , दिवाकर परिडा, लक्ष्मण नायक, लक्ष्मी इंदिरा पण्डा शामिल हैं।

बता दें कि भाजपा कार्यकारिणी बैठक का शनिवार (16-4-17) को दूसरा दिन है। जिसके चलते पीएम मोदी शुक्रवार (15-4-17) को ही ओडीशा पहुंचे और बैठक में शामिल होने के साथ एक विशाल रोड शो भी किया। वहीं आज इस मीटिंग का दूसरा दिन है। जिसमें पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे सकते हैं। इस बैठक में कई दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है हालांकि तबियत ठीक नहीं होने की वजह से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शामिल नहीं होंगी।

Related posts

गरीबी में पले मशहूर शायर राहत इंदौरी के कैसे थे अंतिम पल?, जानिए मशहूर शायर की जीवनगाथा..

Rozy Ali

भारी बारिश के चलते समुद्र में तबदिल हुई महानगर की सड़कें, 2 मकान ढ़हने से 3 लोगों की हुई मौत

Breaking News

Bangalore Street Fight: बेंगलुरु की सड़कों पर स्कूली छात्राओं में खूब चले लात-घूंसे और डंडे, वीडियो वायरल

Rahul