featured Breaking News देश राज्य

गुजरात दौरा: बुजुर्ग व्यक्ति से मिले पीएम मोदी, पुल का किया शिलान्यास

modi 4 गुजरात दौरा: बुजुर्ग व्यक्ति से मिले पीएम मोदी, पुल का किया शिलान्यास

गुजरात। गुजरात में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपना अपना चुनावी दमखम दिखाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बीजेपी की कमान संभाल ली है। जिसके लिए वह अब दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार सुबह वह गुजरात के जामनगर पहुंचे हैं। जहां स्वागत के लिए सीएम विजय रुपानी एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद थे।

modi 4 गुजरात दौरा: बुजुर्ग व्यक्ति से मिले पीएम मोदी, पुल का किया शिलान्यास
pm modi gujarat visit

यहां पहुंचने के बाद पीएम कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले। अपने दौरे के दौरान नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के पहली बार अपने जन्मस्थान वडनगर भी जाने वाले हैं। वही खोखा और बेत द्वारका के बीच पीएम मोदी ने पुल का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि यह सिर्फ ब्रिज नहीं है बल्कि यह सांस्कृतिक इतिहास का सबूत है। इस दौरान पीएम मोदी ने द्वाकाधीश मंदिर के दर्शन भी किए हैं। यहां लोगों का पीएम मोदी ने संबोधन किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 51 द्वारका पर बनने वाले ब्रिज की लागत 962 करोड़ रुपए है।

वही इस सब के बीच एक खास बात देखने को मिली। यहां द्वारका धीश मंदिर से निकलने के बाद उनका काफिला जैसे ही आगे बढ़ा को कुछ ही दूरी पर रुक गया। रुकने के बाद पीएम मोदी अपनी गाड़ी से निकले और एक बुजुर्ग व्यक्ति से मिलने लग गए। बुजुर्ग व्यक्ति आरएसएस का कार्यकर्ता है और उसका नाम हरिभाई है। उसका कहना है कि कुछ दिनों पहले ही उनकी पत्नी की मौत हुई है जिसकी जानकारी पीएम मोदी को पहले से थी। पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

Related posts

यूपी: बीजेपी के 45 विधायकों पर लटकी तलवार, बंटवारे को लेकर आलाकमान कर रहा मंथन

Rahul

देखें तीसरे चरण में कौन-कौन उम्मीदवार हैं सबसे ज्यादा पॉवरफुल

bharatkhabar

पीएम मोदी के सुरक्षा काफिले में शामिल हुई नई कार, न होगा धमाके का असर, AK-47 की गोलियां भी होंगी बेअसर

Saurabh