Breaking News featured देश

आपातकाल का जिक्र कर पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर हमला, सुनाई वाजपेई की कविता

pm modi man ki baat1 आपातकाल का जिक्र कर पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर हमला, सुनाई वाजपेई की कविता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में लोकतंत्र के ताकत को लेकर विपक्ष पर हमला बोला कहा कि 25 जून का दिन देश के इतिहास का सबसे काला दिन था। इस दिन देश में लगा आपातकाल देश के इतिहास में ंएक दाग जैसा है। देश में आपातकाल ने लोकतंत्र बड़ा हमला बोला था। इस दौरान हजारों लोग जेलों में भर दिए गये थे। देश भर के बड़े नेताओं समेत पूरे मीडिया पर बैन लगा दिया गया था। देश के चौथे स्तम्भ को भी नहीं छोड़ा गया था। सरकार के इस कदम का जनता ने जनादेश के जरिए करारा जबाब दिया था।

pm modi man ki baat1 आपातकाल का जिक्र कर पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर हमला, सुनाई वाजपेई की कविता

लोकतंत्र का काला अध्याय है आपातकाल
लोकतंत्र के इतिहास के वो 21 महीने जब लोग घुट-घुट कर जिए थे। इसका दर्द आज भी सिरहन पैदा कर देता है। इस दौरान हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भी जेल की यात्रा की थी। उन्होने जेल यात्रा के दौरान लोकतंत्र के सीने पर आपालकाल के इस कुठाराघात का वर्णन अपनी कविता के जरिए किया था। पीएम मोदी ने मन की बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कविता की पंक्तियां वहां दोहराई जिसमें उन्होने कहा था कि ‘झुलासाता जेठ मास, शरद चांदनी उदास। सिसकी भरते सावन का, अंतर्घट रीत गया। एक बरस बीत गया…’ पीएम मोदी ने पूरी कविता का पाठ करते हुए इस दर्द को साझा करते हुए कांग्रेस के सरकार के दौरान लगे आपातकाल के जरिए विपक्ष समेत कांग्रेस पर जोरदार हमला किया।

स्वच्छ भारत मिशन को मिल रही है अपार सफलता
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने स्वच्छ भारत अभियान के जरिए देश में खुले में शौच को लेकर चलाए जा रहे अभियानों में बिजनौर के मुस्लिम परिवारों के एक अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि वहां से एक बड़ी प्रेरक बात सामने आई है। जहां पर 3 हजार परिवारों ने अपने गांव में शौचालय खुद से बनाया है। इस गांव में सरकार की ओर से 17 लाख रूपये की सहायता भेजी गई थी। जिसको उन्होने ये कह कर वापस कर दिया कि हम अपनी मेहनत से ये काम कर सकते हैं। मुबारकपुर के लोगों की स्वच्छ भारत अभियान के प्रति ऐसी जागरूकता प्रेरक है। इसके साथ ही सदूर दक्षिण में विजयनगरम जिले में जनता औऱ प्रशासन ने मिलकर 100 घंटे में 10000 शौचालय बनाने का काम किया है। ये हमारे स्वच्छता मिशन के लिए बड़ी सफलता का सूचक है।

खुले में शौच को लेकर लोग हुए सजग
इसके साथ ही देश में कई राज्यों में खुले में शौच को लेकर मुक्त बनाने के अभियान में सफलताएं हासिल हुई हैं। जिनमें इस हफ्ते उत्तराखंड और हरियाणा का भी नाम जुड़ गया है। इसके पहले सिक्किम, हिमाचल और केरल जैसे राज्यों के नाम ही केवल थे। पीएम मोदी देश की जनता के लिए 33 वीं बार जनता से मन की बात कर रहे थे। इस बात की शुरूआत में उन्होने जनता को ईद और रथयात्रा पर्व की बधाई दी । इसके साथ ही देश में डिजिटल मार्केटिंग को लेकर भी व्यापक चर्चा की। उन्होने एक पत्र का हलावा देते हुए कहा कि तमिलनाडू की एक महिला ने पत्र के जरिए कहा की उसने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए मुद्रा योजना के जरिए कर्ज लिया था । इसके बाद अपने व्यापार की मार्केटिंग के लिए सरकार द्वारा चलाई गई E-GEM योजना के लिए विस्तार किया आज पीएमओ से उसके पास आर्डर आया है।

ई मार्केटिंग को लेकर E-GEM की चर्चा
इसके बाद पीएम मोदी ने इस योजना का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि व्यापार की मार्केटिंग के लिए ये एक बेहतर प्लेटफार्म है। इसके जरिए देश के किसी भी कोने में बैठे हुए व्यापारी को लाभ मिल सकता है। छोटे व्यापार के लिए सरकार की ये बहुत ही कारगर योजना है। जिसका सीधा नियंत्रण सरकार के पास होता है। इसके जरिए आप बिचौलियों से बच जाते हैं। आप इंटरनेट पर जाकर E-GEM योजना को देखें कैसे आप ई मार्केटिंग के जरिए अपना व्यापार कर सकते हैं। ई जेम के अन्दर लोगों को व्यापार रजिस्टर्ड करने के बारे में भी पीएम मोदी ने प्रेरित किया।

Piyush Shukla आपातकाल का जिक्र कर पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर हमला, सुनाई वाजपेई की कविताअजस्र पीयूष

Related posts

तुर्की में सैन्य तख्तापलट प्रयास के बाद 15,200 शिक्षाकर्मी निलंबित

bharatkhabar

जब एक कॉल पर गुजरात से दिल्‍ली चले गए थे एके शर्मा, आप इस वाकये को जानते हैं क्‍या   

Shailendra Singh

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का आज भारत बंद

rituraj