featured Breaking News देश राज्य

सरदार पटेल की जयंती पर पीएम का विपक्षियों पर वार

pm on sardar patel jayanti सरदार पटेल की जयंती पर पीएम का विपक्षियों पर वार

मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति और गृहमंत्री ने सरदार पटेल की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की है। उनकी जयंती के मौके पर देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को आयोजन किया जा रहा है। जिसे पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्षियों पर भी खूब वार किया।

pm on sardar patel jayanti सरदार पटेल की जयंती पर पीएम का विपक्षियों पर वार

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की सभी परंपराएं भारत में सिमटी हुई हैं। पीएम ने कहा कि आज के वक्त में कुछ लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं लेकिन फिर भी देश अभी भी एक सूत्र में बंधा हुआ है। लेकिन कई लोग देश में सरदार पटेल के योगदान को भूलने में लगे हुए हैं पर वह ऐसा नहीं होने देंगे। पीएम ने कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने यह बात पहले ही कह दी थी कि आजादी के बाद सरदार पटेल को भुला दिया जाएगा लेकिन आज के कार्यक्रम में उनकी आत्मा को शांति मिल रही होगी।

पीएम ने कहा कि आज के युवाओं को यह बात पता होनी चाहिए कि सरदार पटेल ने किस तरह पूरे देश को एक किया था। लेकिन जब सरदार पटेल की जयंती को 150 साल हो जाएंगे तब पूरे देश को एक साथ आगे बढ़ाना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं इस मौके पर देश को एक संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा। आपको बता दें कि बीते रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

Related posts

अब आठ मई से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

sushil kumar

Share Market Today: शेयर बाजार की आज गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 207 लुढ़का, निफ्टी 18,250 से नीचे

Rahul

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ने एक बार फिर रचा इतिहास, लॉन्च किया ऐसा उपग्रह

Rani Naqvi