Breaking News featured देश

खादी के साथ स्वच्छता अभियान को बढ़ाने का भी किया मन की बात में पीएम मोदी ने जिक्र

maan ki baat pm modi1 1 खादी के साथ स्वच्छता अभियान को बढ़ाने का भी किया मन की बात में पीएम मोदी ने जिक्र

नई दिल्ली। मन की बात मेरे लिए नहीं बल्कि देशवासियों से मेरा जुड़ाव ही बल्कि देशवासियों की आवाज है। मैने मन की बात को लेकर कई बातें लोगों के बीच साझा की जैसे स्वच्छता को लेकर मैने मन की बात की चर्चा की और उसका असर दिखा लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाकर अपनी फोटो भेजी। मैने सेल्फी बिथ डॉटर की बात कही तो लाखों लोगों इस बारे में अपनी फोटो भेजी। बीते तीन साल में मैन खादी वस्त्र की चर्चा की तो लोगों ने इसको अपनाते हुए अपनी फोटो शेयर की है। मैने पर्यटन को लेकर कहा तो लोगों ने इसको भी अमल में लाया।

maan ki baat pm modi1 खादी के साथ स्वच्छता अभियान को बढ़ाने का भी किया मन की बात में पीएम मोदी ने जिक्र
maan ki baat pm modi

खादी के अभियान को चलाकर लोगों ने गरीबों के लिए बड़ा काम किया है। इस तरह खादी के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता से खादी उद्योग बढ़ रहा है। खादी खरीद कर आप लोगों के घरों में दिए जाला सकते हैं। कश्मीर के पंपोर में खादी केन्द्र जो बंद था फिर शुरू हुआ है। वाराणसी में भी खादी के कई उद्योग बंद हो गए थे जो कि अब फिर शुरू हो गए हैं। हम आने वाले दिनों में दीपावली का पर्व मनाने जा रहे हैं। इस दौरान हमें खादी को क्रांति के तौर पर अपना चाहिए। इसके साथ ही हम स्वच्छता के अभियान से भी हम जुड़ें जिससे देश में स्वच्छता का उत्सव मनाएं।

मन की बात के जरिए ही हमने स्वच्छता का संकल्प लिया कई प्रतियोगिताओं में अब स्वच्छता को लेकर चर्चाएं होती हैं। लोग सोशल मीडिया पर भी स्वच्छता को लेकर जागरूक होते दिख रहे हैं। देश के मीडिया सेक्टर ने भी इस बारे में काफी काम किया है। लोग बड़े पैमाने पर इस अभियान से जुड़े हैं। लोग खुद जागरूकता के साथ स्वच्छता के अभियान में लगे हैं। हमें कई छोटे बच्चों ने भी अपनी स्वच्छता अभियान को लेकर बनाई गई तस्वीरें भेजी हैं। जिसको हमने अपने सोशल साइट प्लेटफार्म पर शेयर किया है।

Related posts

यमुना की गंदगी ने ताजमहल की खूबसूरती में लगाया दाग!

kumari ashu

गोरखपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले दो युवकों के शव, ट्रेन से कटकर हुई मौत

Shailendra Singh

सीएम योगी मर्यादित भाषा का प्रयोग करें, राजू श्रीवास्तव से पद वापस लें: अतुल अनजान

Aditya Mishra