Breaking News featured देश

मनीला में पीएम ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित, कांग्रेस पर बोला हमला

636461863192593673. मनीला में पीएम ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित, कांग्रेस पर बोला हमला

मनीला।  आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने फिलीपींस पहुंचे पीएम मोदी ने राजधानी मनीला में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि हम लोग जो फैसले ले रहें हैं वो देश हित में ले रहे हैं और आगे भी लेते रहेंगे। पीएम ने कहा कि भारतीय सफलता-विफलता की चिंता नहीं करते। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कहा कि अगर अमेरिका, चीन, लंदन और मनीला स्वच्छ हो सकते हैं तो भारत क्यों नहीं, कौन नागरिक गंदगी करता है, ये देखना सरकार का फर्ज है। उन्होंने कहा कि जहां गांधी ने काम छोड़ा हमने वहां से काम शुरू किया।

636461863192593673. मनीला में पीएम ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित, कांग्रेस पर बोला हमला

मनीला में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा साल 2014 के आम चुनावों से पहले देश में होता था कि कोयला में कितना पैसा गया, 2जी में कितना पैसा गया, लेकिन अब चलता है कि देश हित में कितना पैसा काम आया। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस ने कहा था कि अगर हम सत्ता में आए तो लोगों को 9 की बजाए 12 सिलेंडर देंगे , लेकिन हमने कहा कि हम हर गरीब तक सिलेंडर पहुंचाएंगे। पीएम ने कहा कि हमने जो वादा किया उसे पूरा किया। हमने तीन साल के अंदर 5 करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन देने का वादा किया था और हम अब तक 3 करोंड गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दे चुके हैं।

पीएम ने कहा कि वैज्ञानिकोंं के मुताबिक जब एक महिला चूल्हे के आगे खाना बनाती है तो वो उस लकड़ी के धूएं के कारण एक सांस में 400 सिगरेट पीती है। पीएम ने कहा कि मैंने उन देशवासियों से अपील की जिन्हे गैस सब्सिडी की कोई जरूरत नहीं हैं तो वो क्यों ले रहें। पीएम ने कहा कि मेरे इस आह्वान से सवा सौ लाख परिवारों ने अपनी गैस सब्सिडी कनेक्शन को छोड़ दिया और उससे गरीब परिवारों को फायदा पहुंचाने का काम सरकार ने किया। पीएम ने कहा कि जो दलाली करते थे अब वो मुझसे खफा तो होंगे ही।

Related posts

यूपी के डीजीपी पद से रिटायर होंगे सुलखान सिंह, ओपी सिंह होंगे अगले डीजीपी

Breaking News

लखनऊ: यूपी में साप्तहिक बंदी में राहत, अब सिर्फ इस दिन रहेगा कर्फ्यू, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

मेरठ में वैलेंटाइन कैंसर अस्पताल ने मुस्लिम मरीजों का इलाज न करने का विज्ञापन जारी किया, यूपी पुलिस जांच में जुटी

Rani Naqvi