यूपी

यूपी चुनाव अप्रैल-मई में कराने के लिए दायर की गई याचिका

high court यूपी चुनाव अप्रैल-मई में कराने के लिए दायर की गई याचिका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जनवरी-फरवरी के बीच होने वाले विधानसभा चुनावों को अप्रैल-मई में कराने की एक जनहित याचिका पर शनिवार को सुनवाई होनी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर की याचिका में कहा गया है कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 27 मई तक खत्म होगा, उससे पहले चुनाव होने का कोई तर्क नहीं बनता है। साथ ही कहा गया है कि सभी विधायकों का कार्यकाल पूरा होने के बाद ही प्रदेश में चुनाव होने चाहिए।

ये भी पढ़ेंः यूपी में सपा-बसपा कर रहे किताब की राजनीति

high-court

टकरा सकती है परीक्षाओं और चुनावों की तारीख

प्रतिभा पांडेय द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को पिछले सप्ताह बोर्ड परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित करने के लिए कहा है। चुनाव आयोग ने यह बात इसलिए कही है ताकि चुनाव और परीक्षाओं की तारीखें कलैश ना हो।

Related posts

रामपुर से सांसद आजम खान को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने बेटे का विधानसभा सीट से निर्वाचन किया रद्द

Rani Naqvi

इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट में यूपी ने फहराया परचम

sushil kumar

धैर्य, हिम्मत व अनुशासन से होगा कोरोना से बचाव : प्रशांत भाटिया

sushil kumar