वायरल

OMG कही आप के किचन में भी तो नही है ये

uma 4 OMG कही आप के किचन में भी तो नही है ये

नई दिल्ली। कहीं आप भी प्लास्टिक के चावल तो नही खा रहे। आपके किचन में भी कही नकली चावल तो नही हैं। सोशल मीडिया में काफी समय से प्लास्टिक के चावलों की अफवाह जोर पर हैं। इस अफवाह ने आन्ध्र प्रदेश, तेलगांना और उत्तराखंड के लोगो को डरा दिया हैं।

uma 4 OMG कही आप के किचन में भी तो नही है ये

मंगलवार को जहां तेलगांना के शख्स ने किराने की दुकान पर प्लास्टिक के चावल मिलने की शिकायत की हैं तो वहीं उत्तराखंड में भी बच्चों के कथित प्लास्टिक के चावल की बॅाल बनाकर उससे खेलने का वीडियो वायरल हो रहा हैं।

शाम तक सिविल सप्लाइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने  इस दुकान पर छापा मारा और चावल के सैंपल लिए।

सोमवार रात जब काम से घर लौटे तो उन्होने देखा कि खानें में जो चावल परोसे गए हैं वह खाने लायक नही था और मसला हुआ सा लग रहा था आंध्र प्रदेश में भी फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे सोशल साइट्स पर प्लास्टिक के चावल की अफवाह ने लोगों को डरा दिया है।
आपकों बता दे कि इन नकली चावलो के खाने से पेट में दर्द और तमाम तरह के बीमारिया हो सकती हैं।

Related posts

सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सलमान कुरैशी का वीडियो हुआ वायरल, गरमाई राजनीति तो मांगनी पड़ी माफी

Neetu Rajbhar

Angry Elephant Video: हाथी को आया गुस्सा तो बाइक को बना डाला फुटबॉल

Nitin Gupta

अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह से शाहिद कपूर का लुक सोशल मीडिया पर लीक

Rani Naqvi