उत्तराखंड

पर्यावरण बढ़ाने को बच्चों ने किया पौधरोपण

0007 arun पर्यावरण बढ़ाने को बच्चों ने किया पौधरोपण

 

हल्द्वानी। सिख मिशनरी कॉलेज की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में 24 मई से चल रहे समर कैंप को शनिवार को पर्यावरण दिवस के रूप में बनाया गया। इस मौके पर कैंप में हुए शामिल बच्चों ने नगर निगम पार्क में पौधरोपण कर पर्यावरण बढ़ाने की मुहीम चलयी।

 

0007 arun पर्यावरण बढ़ाने को बच्चों ने किया पौधरोपण

वीडियो फिल्म के माध्यम से पर्यावरण एवं वृक्षों के होने और न होने का महत्व बताया गया। कैंप में बच्चों को गुरमुखी भाषा ज्ञान, गतका, गुरवाणी ज्ञान, शबद गायन एवं कीर्तन एवं पगड़ी बांधने की कला भी सिखाई जा रही है। आपको बता दें की यह समर कैंप दस जून तक चलेगा। समापन पर अकाल पुरख की फौज अमृतसर के ज्ञानी परमपाल के लिए शिरकत करेगी।

Related posts

पोक्सो के दोषियों को सजा देने के लिए बने फास्ट ट्रैक कोर्ट: बाल आयोग

Rani Naqvi

बैरक तोड़ आठ कैदी फरार, थर-थर कांप रही उत्तराखण्ड पुलिस

Trinath Mishra

सीएम रावत ने विधानसभा भवन में 13वीं गढ़वाल राइफल्स को ऑपरेशन सहयोग में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए सम्मानित किया

Rani Naqvi