दुनिया

फिलीपींस ने अमेरिका के साथ संबंध समाप्त करने की दी चेतावनी

Philippines given the warning to US may end the relationship soon फिलीपींस ने अमेरिका के साथ संबंध समाप्त करने की दी चेतावनी

मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने मंगलवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ संबंध समाप्त कर देंगे। दुर्तेते ने मनीला में कहा, मैं अपनी विदेश नीति में बदलाव करूंगा। हम सही समय पर अमेरिका के साथ संबंध समाप्त कर देंगे और इसके बजाए रूस या चीन के साथ संबंधों को आगे बढ़ाएंगे।

philippines-given-the-warning-to-us-may-end-the-relationship-soon

दुतेर्ते का कहना है कि वह अमेरिका के साथ अपनी मौजूदा सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि अमेरिका और फिलीपींस नौसैनिकों और नाविकों ने इस साल मंगलवार को संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू किया था। दुतेर्ते का कहना है कि यह सैन्याभ्यास 12 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है।

Related posts

अफगानिस्तान: अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 आतंकवादी ढेर

rituraj

आज मिलेगा देश को अगला राष्ट्रपति, दोपहर तक होगा ऐलान

Pradeep sharma

Twitter Down: ट्विटर हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर यूजर्स की शिकायतों का लगा अंबार

Rahul