दुनिया

गलती से अपने ही सौनिकों पर फिलीपीनी एयर जेट ने गिराया बम

philipin गलती से अपने ही सौनिकों पर फिलीपीनी एयर जेट ने गिराया बम

फिलीपींस में चरमपंथियों पर बम बरसा रहे वायुसेना के एक विमान ने गलती से एक बम अपने ही सैनिकों पर गिरा दिया। जिससे हादसे में उसके 11 सैनिकों की मौत हो गई और सात अन्य जख्मी हो गए। फिलीपींस के दक्षिण शहर में इन चरमपंथियों ने एक हफ्ते से लोगों को बंधक बनाए रखा था। ऐसे में इन आतंकियों को खदेड़ कर लोगों को रिहा कराने के लिए सेना ने यहां धावा बोला था। जिसमें उन्होंने एक बम धोके से अपने ही सैनिकों पर गिरा दिया और उनके 11 सैनिकों की जान चली गई।

philipin गलती से अपने ही सौनिकों पर फिलीपीनी एयर जेट ने गिराया बम

बता दें कि फिलीपीनी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रेस्टिटुटो पैडिला ने गुरुवार को कहा कि मार्चेटी एस-211 जेट मरावी शहर में आतंकवादियों पर बम गिरा रहा था। लेकिन इसी दौरान चरमपंथियों के साथ आमने-सामने का मुकाबला कर रहे सैनिकों पर एक बम जा गिरा। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने इमारतों और घरों का कवर लिया हुआ है। विमान ने तीन बार सही टार्गेट पर बम गिराए, जिसके बाद एक बम गलती से उनके ही खेमे पर गिर गया।

साथ ही प्रवक्ता का कहना है कि सेना ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं, जो विद्रोहियों को रोकने में सरकारी बलों को हो रही चुनौतियों को दर्शाता है बावजूद इसके कि सैनिकों की संख्या ज्यादा है।

Related posts

8 नवंबर से अमेरिका में लगभग सभी 5-11 साल के बच्चों को फाइजर की डोज

Rani Naqvi

जापान के तोयोसू शहर में चूहा मार अभियान शुरू,10 फीट ऊंची दीवार बनाकर चूहों को किया जाएगा कैद

rituraj

भ्रष्टाचार के मामले में नवाज़ और मरियम को लंदन से लौटते ही किया गया गिरफ्तार

Rani Naqvi