featured देश

1 मई से इन पांच राज्यों में रोजाना तय होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

petrol 1 मई से इन पांच राज्यों में रोजाना तय होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

नई दिल्ली। सत्ताधारी केंद्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। 1 मई से देश के 5 बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत रोजाना तय की जाएगी। इन पांच राज्यों में पुद्चेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ शामिल है। अगर अभी की बात करें तो ये कीमत हर 15 दिन के अंतराल पर तय की जाती है।

Petrol 1 मई से इन पांच राज्यों में रोजाना तय होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

सरकार की योजना के अनुसार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत नियमित तौर पर डायनमिक प्राइसिंग के आधार पर की जानी है। फिलहाल केंद्र पांच शहरों में इस योजना को प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु करेगा और सफलता मिलने के बाद इसे देशभर में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

बता दें कि बीते कुछ समय से तेल कंपनियां भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल के दामों को रोजाना तय करने की मांग कर रही थी जिसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया। ऑयल कंपिनियों की बात करें तो इन शहरों में उनके करीबन 200 आउटलेट्स है।

Related posts

गुजरात हिंसा : निरूपम ने साधा पीएम मोदी पर निशाना कहा, एक दिन आपने भी जाना है वाराणसी

mahesh yadav

किसान आंदोलन में तेज हुई सियासत, कांग्रेस करेगी 72 घंटों का सत्याग्रह

Pradeep sharma

लखनऊ: सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग्स की चर्चा, कर दिए बड़े वादे

Shailendra Singh