मनोरंजन

पद्मावती फिल्म की रिलीज रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

padmawati and sc

नई दिल्ली। पद्मावती फिल्म को रिलीज करने से रोकने की मांग करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के खिलाफ राजपूत समुदाय ने याचिका दायर कर कहा है कि इस फिल्म में इतिहास के साथ तोड़-मरोड़ की गई है।

padmawati and sc
padmawati and sc

बता दें कि वकील सोमेश चंद्र झा ने याचिका के जरिए कहा है कि फिल्मकार ने रानी पद्मावती का गलत चित्रण किया गया है। फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक रानी पद्मावती घुमर डांस कर रही हैं। जबकि वह घुमर या ठुमका नहीं करती थीं।

वहीं याचिका में कहा गया है कि कला के नाम पर स्वतंत्रता का बेजा फायदा उठाया गया है और इतिहास के साथ तोड़-मरोड़ किया गया है। ऐतिहासिक महत्व की जानकारी सही तरीके से रखी जानी चाहिए न कि उससे छेड़छाड़ कर। रानी पद्मावती अपने धार्मिक जीवन के लिए जानी जाती हैं लेकिन कुछ लोगों की संतुष्टि के लिए अलाउद्दीन खिलजी के साथ प्रेम-प्रसंग दिखाया जाता है।

Related posts

‘पद्मावती’ फिल्म चुनौतीपूर्ण, लेकिन तैयार हूं : दीपिका पादुकोण

Anuradha Singh

राजा बाबू ने एक बार फिर किया फिल्मी दुनिया का रुख, कर रहे हैं इस फिल्म की शूटिंग

Breaking News

फिर टल गई संजय दत्त की बायोपिक पर बनी फिल्म, इस डेट को होगी रिलीज

Vijay Shrer