यूपी

गांव की समस्याओं के चलते लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

ततततत गांव की समस्याओं के चलते लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

हरदोई। हरदोई जिले के विधानसभा 159 बिलग्राम मल्लावां सुनासी बढ़िया गांव के नागरिकों ने पूरे गांव में जुलूस निकालकर चुनाव का बहिष्कार किया है उन लोगों का कहना है आज तक इस गांव में बिजली नहीं आई बहुत से नेता आते हैं और चले जाते हैं लेकिन बिजली आज तक नहीं आई।

ततततत गांव की समस्याओं के चलते लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

गांव वालों की माने तो उन लोगों का कहना है, यहां की सांसद अंजूबाला क्षेत्र में झांकने तक नहीं आती उनसे कई बार हम लोगों ने फरियाद की लेकिन उन्होंने कोई कार्य गांव में नहीं कराया ऐसे में हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे वोट डालने नहीं जाएंगे क्योंकि जो भी नेता चुन कर हम भेजते हैं वह सिर्फ वादे ही करता है विकास कुछ नहीं करता अब ऐसे में हमारा वोट डालना बेकार है।

हकीकत तो यह है कि हरदोई जिले में दोनों ही सांसद इरच के हैं लेकिन सांसद बनने के बाद किसी ने भी अपने क्षेत्र में मुड़कर नहीं देखा आखिर जनता विश्वास करे तो कैसे ऐसे में जनता भी अब हिसाब मांग रही है गांव के लोगों का कहना है पहले सड़क और बिजली मिलेगी तभी वोट डालने जाएंगे।

rp ashish singh Hardoi Up गांव की समस्याओं के चलते लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार -आशीष कुमार सिंह

Related posts

Income Tax Raid: IT विभाग ने यूपी के दो कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा, नोट गिनने के लिए पहुंची करंसी काउंटिंग मशीन नोट

Neetu Rajbhar

UP Election 2022: किसानों के बीच जाकर भाजपा गिनाएगी सरकार का काम, 22 अगस्त से विशेष तैयारी

Aditya Mishra

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने यूपी में शुरू किया सदस्यता अभियान

Shailendra Singh