featured देश बिज़नेस

लोगों के धैर्य ने बनाया नोटबंदी को सफल, लाल किले से बोले पीएम मोदी

pr 6 लोगों के धैर्य ने बनाया नोटबंदी को सफल, लाल किले से बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी लाल किले से दिए अपने भाषण में कई मुद्दों और योजनाओं पर बोले। पीएम ने नोटबंदी को लेकर कहा कि जब हमने नोटबंदी की तो कई लोगों को कहना है कि अब पीएम मोदी गया अब लोग इनको पीएम नहीं रहने देंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हम पीएम भी रहे और नोटबंदी भी सफल रही। नोटबंदी में लोगों को परेशानी तो हुई लेकिन लोगों ने धैर्य नहीं छोड़ा और धैर्य से काम लिया पीएम ने कहा कि लोगों ने नोटबंदी में अपना सहयोग दिया। नोटबंदी से देश में नया बदलाव आया।

pr 6 लोगों के धैर्य ने बनाया नोटबंदी को सफल, लाल किले से बोले पीएम मोदी
pm modi notbandi

बता दें कि पीएम ने अपने भाषण में कहा कि नोटबंदी से कालाधन रखने वालों के पसीने छूट गए। क्योंकि गरीब जनता का पैसा खाने वालों को हमने नहीं बख्शा और ये सब मुमकिन हुआ लोगों के धैर्य रखने से अगर वो धैर्य नहीं बना कर रखते तो नोटबंदी को उसके अंजाम तक पहुंचाना बहुत मुश्किल था। लोगों के धैर्य नें नोटबंदी को सफल बनाया है। पीएम ने कहा कि नोटबंदी के वकेत भी हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की कि इससे गरीब लोगों को परेशानी न हो इसलिए हम नोटबंदी की तारीख को बढ़ाते गए। ताकि किसी को परेशानी न हो और नोटबंदी को भी सफल बनाया जा सके।

वहीं पीएम ने कहा कि नोटबंदी से कालेधन पर रोक लगी और अभी भी पोने दो लाख के काले धन का शक है लेकिन इस पर भी बहुत जल्दी लोगों के सामने ले आएंगे। अब नए कोले धन में रूकावट आएगी। नोटबंदी से पहले 3 लाख कंपनियां ऐसी थी जिनके मालिक खुद कालेधन से कारोबार चलाते थे। जिसमें से पोने दो लाख कंपनियों में अब ताला लग चुका है। पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी लागू कर दी थी। इस खबर ने पूरे भारत में भूकंप ला दिया था।

Related posts

तेलंगाना सीएम ने तिरुमाला तिरुपति में दान किए 5 करोड़ के जूलरी

Rahul srivastava

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद शासन अलर्ट, 5000 सेंटर से होगा कोविड वैक्सीनेशन

sushil kumar

प्रिति जिंटा के पति के दिमाग पर पड़ा लॉकडाउन का असर, करने लगे अजीबो-गरीब हरकतें

Rani Naqvi