दुनिया

पुलिस के खराब रवैये के चलते शिकागो में ‘ब्लैक फ्राइडे’ पर हुआ प्रदर्शन

chicago protest पुलिस के खराब रवैये के चलते शिकागो में 'ब्लैक फ्राइडे' पर हुआ प्रदर्शन

शिकागो।मध्य शिकागो में शुक्रवार को लगातार दूसरे वर्ष हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने अल्पसंख्यक समूहों के प्रति पुलिस के दुर्व्यवहार के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लोकप्रिय नॉर्थ मिशिगन एवेन्यू पर नाइक स्टोर के प्रवेश द्वार को बााधित रखा। समाचार एजेंसी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने बैनर थाम रखे थे जिन पर ‘बायकॉट ब्लैक फ्राइडे’ और ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखा हुआ था। इन्होंने नाइक स्टोर के अंदर लोगों को जाने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से अलग लोगों को स्टोर में जाने देने के लिए मुख्य द्वारा पर एक अन्य कतार बना दी।

chicago-protest

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। बीच-बीच में ‘नो जस्टिस, नो प्रॉफिट्स’ और ‘सीपीएसी (नागरिक पुलिस जवाबदेही परिषद) नाउ’ के नारे लगते रहे।गौरतलब है कि पिछले साल भी 1,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने ‘ब्लैक फ्राइडे’ पर शिकागो के नॉर्थ मिशिगन एवेन्यू पर एकजुट होकर श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा अश्वेत किशोर को मारे गिराए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया था।अमेरिका में 1932 से थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन ब्लैक फ्राइडे मनाया जाता है। इस दिन से क्रिसमस की शॉपिंग की शुरुआत का आगाज हो जाता है।

Related posts

अमेरिका के VISA के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो पहले पढ़ें यह खबर

yogesh mishra

बढ़ती जा रही है पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख रहे असद दुर्रानी

Rani Naqvi

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसी पाकिस्तान की छात्रा पीएम मोदी की हुई फैन, जानिए क्या है वजह

Neetu Rajbhar