यूपी

राशन के डीलर के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

shamli 2 राशन के डीलर के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

शामली। शामली के कलक्ट्रेट में सैंकड़ो ग्रामीणों में हंगामा व प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है उनके गाँव का राशन डीलर राशन का वितरण नहीं करता है। ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ उप जिलाधिकारी शामली को एक ज्ञापन भी दिया।

shamli

दरअसल आपको बता दे कि कैराना के नलोक गाँव में कस्बा टिटौली के ग्रामीणों ने आज कलक्ट्रेट में पहुँचकर हंगामा प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है उनके गाँव का राशन डीलर राशन का वितरण नहीं करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर ने उन्हें 6 महीने से राशन दिया और कुछ लोगो के राशन कार्ड भी जप्त कर लिए है ।

ताकि राशन ना देना पड़े।ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ उप जिलाधिकारी शामली को एक ज्ञापन भी दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग पहले भी तहसील दिवस में शिकायत कर चुके है जब पहले हमने शिकायत की थी तब उपजिलाधिकारी ने कहा था कि इस पूरे मामले की जांच कराई जायेगी लेकिन आज तक इस मामले में जांच करने के लिए आजतक कोई उनके गाव नहीं पहुँचा और ना ही आजतक राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई।

rp_pankaj-malik_shamliपंकज मलिक, संवाददाता

Related posts

पूर्व मंत्री याकूब का बेटा भूरा गिरफ्तार, 8 महीने से पुलिस को थी तलाश

Nitin Gupta

राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में कहा, सांसद कौशल किशोर के बेटे की नहीं होगी सीधे गिरफ्तारी

sushil kumar

कांग्रेस ने ठोंकी ताल, शिवपाल समर्थकों पर गिर सकती है गाज

kumari ashu