यूपी

यूपी की जनता ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को नकारा

mukhtar ansari यूपी की जनता ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को नकारा

लखनऊ। यूपी में मोदी का जादू छा गया है। सभी रूझानों में भाजपा को भारी बहुमत मिल रहा है। जनता ने साफ कर दिया है कि वो यूपी में बदलाव चाहती है। यूपी की 403 सीटों में से अब तक 276 सीटों पर भाजपा ने अपनी जीत दर्ज कर ली है। मऊ से मुख्तार अंसारी और उनके बेटे पीछे चल रहे हैं। यूपी की ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने पंजे पसार लिए हैं।

mukhtar ansari यूपी की जनता ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को नकारा

आखिरकार चुनावी नतीजों में भी सच्चाई सामने आ गई है। मऊ जिला एक जमाने में विकास के लिए दूसरों के लिए प्रेरणादायक रहता था। इस जिले के विकास कार्यों को देखकर आसपास के जिलों के लोगों को भी जलन होती थी। यहां बाहुबली नेता मुख्तार की अपनी अलग हस्ती थी। जिले के विकास को लेकर उन्होंने वहां कई काम किए। लेकिन मोदी लहर ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है। कई सालों के बाद भाजपा प्रदेश में अपनी वापसी करने जा रही है।

Related posts

‘जब से योगीजी बने सीएम, अपना यूपी है नंबर वन’… योगी सरकार का नया गाना रिलीज

Shailendra Singh

UP News: मेरठ में नानी और 12 साल की नातिन की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Nitin Gupta

वोट मांगने पहुंचे दो पक्षों के बीच हाथापाई, मुकदमा दर्ज

Rahul srivastava