featured देश राज्य

गुजरात: थाने में पूछताछ के बाद शख्स की मौत, लोगों ने थाने में हमले के साथ लगाई वाहनों में आग

gujarat

दाहोद। गुजरात के दाहोद में एक शख्स की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है और लोगों ने पुलिस थाने पर हमला बोल दिया और आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक दाहोद के गर्बदा तालुका को चिवाकोटा गांव में यह हिंसा तब भड़की जब चोरी के एक आरोप में भाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और उसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने गुस्से में आकर थाने पर हमला कर दिया और आग लगा दी। हिंसा को काबू करने के लिए की गई फायरिंग में एक अन्य शख्स की भी मौत हो गई वहीं दो और घायल हुए हैं। लोगों की मांग है कि युवक की मौत के आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।

gujarat
gujarat

बता दें कि इसी मांग के साथ भीड़ ने थाने पर पथराव करने के अलावा वाहनों में आग लगा दी। भीड़ को भगाने के लिए की गई फायरिंग में एक किसान की मौत हो गई जिससे हिंसा और ज्यादा भड़क गई। पंचमहल रेंज के आईजी ब्रजेश कुमार झा ने बताया कि हमें उस व्यक्ति के मौत की खबर मिली है और हम अभी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ ने जेसवाडा पुलिस स्टेशन का घेराव किया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। भीड़ ने पुलिस के एक वाहन में आग भी लगा दिया, जिससे पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और साथ ही फायरिंग भी करनी पड़ी।

वहीं पुलिस ने चोरी-डकैती के आरोपी नरेश गमर के 2 भाईयों कनेश गमर और राजू गमर को पूछताछ के लिए उठा ले गई। पूछताछ के बाद जब पुलिस दोनों को वापस छोड़ कर गई, तो कनेश की तुरंत ही मौत हो गई। परिवार ने पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया। परिजन कनेश के शव को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गए और पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस लिखे जाने की मांग करने लगे। एसपी प्रेम सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद युवकों को गांव के कुछ लोगों के सामने ही वापस छोड़ा गया था। परिजनों के आरोप पर हमने उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई और पथराव-आगजनी शुरू कर दिया।

Related posts

उत्तराखण्ड में ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ जनयोजना अभियान 2 दिसम्बर 2019 से 2 मार्च 2020 तक चलाया जाएगा

Rani Naqvi

सम्पादित की जा रही अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही

Rani Naqvi

भाजपा में घमासान:रिश्तों के बीच ‘खड़ी दीवार’ की कहानी तो बयां नहीं कर रही बदली हुई ‘वॉल पिक्चर’, पार्टी में खामोशी, विपक्षी कस रहे तंज 

sushil kumar