यूपी देश मनोरंजन

पद्मावत पर यूपी के जायस के लोगों ने कमाई से मांगा हिस्सा

jayesh पद्मावत पर यूपी के जायस के लोगों ने कमाई से मांगा हिस्सा

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत जगह-जगह विरोध का शिकार हो रही है वहीं यूपी के अमेठी के जायस के लोगों ने फिल्म का स्वागत किया और सात ही कमाई से हिस्सा भी मांगा है।लोगों ने फिल्म की कमाई का कुछ हिस्सा जायस को देने को मांग की है।

 

jayesh पद्मावत पर यूपी के जायस के लोगों ने कमाई से मांगा हिस्सा

बता दें की ये मांग मलिक मोहम्मद जायसी की जन्मस्थली और शोध संस्थानों का उद्धार हो सके।बता दें की भंसाली ने कहा था कि उनकी फिल्म किसी इतिहास से नहीं बल्कि मोहम्मद जैश की कविता पद्मावत पर है।उन्होंने ही इस कविता की रचना की थी।जायस में ही मोहम्मद मलिक का जन्म हुआ था।

जायस के लोगों का मानना है कि फिल्म पद्मावत किताब के आधार पर बनी है।जब थियेटर में फिल्म कमाई करेगी तो संजय लीला भंसाली को फिल्म की कमाई का कुछ हिस्सा जायस में आना चाहिए। गौरतलब है कि फिल्म को लेकर जबरदस्त विरोध को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है कि ये रिलीज होगी या नहीं।

Related posts

PHOTOS: सोनम कपूर ने कांजीवरम साड़ी पहन ट्रेडिशनल अवतार में शेयर की तस्वीरें

rituraj

यूपी बोर्ड: 9वीं की परीक्षा पैटर्न में बदलाव, अब OMR सीट पर होगी परीक्षा

Saurabh

प्रतापगढ़: सुलभ की मौत पर जिले के पत्रकारों में रोष, सीबीआई जांच की मांग की

Shailendra Singh