Breaking News featured राजस्थान

सीकर में रेलवे फाटक बंद होने से परेशानी झेल रहे लोग

sikar railway station सीकर में रेलवे फाटक बंद होने से परेशानी झेल रहे लोग

सीकर। राजस्थान के सीकर में प्रशासन की संवेदनशीलते के चलते शहर की एक चौथाई आबादी और ग्रामीण क्षेत्र से लोगों का आवागमन सालों तक प्रभावित रह सकता है। वहीं इस परेशानी को लेकर ग्रामीणों ने सरकार से गुहार भी लगाई है, लेकिन लगता है कि राजस्थान सरकार अपने इन जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर रही है।

दरअसल ये मामला सीकर के राधाकिशनपुरा रेलवे फाटक का है। वहीं अगर अधिकारियों की माने तो रेलवे लाइन पर परिवर्तन का काम चल रहा है। बता दें कि सीकर रेलवे स्टेशन के पास शहर की एक चौथाई आबादी रहती है, जिन्हे राधाकिशनपुरा का रेलवे फाटक शहर के बाकि हिस्सो से जोड़ता है। रेलवे फाटक को अण्डर पास करने की मांग को लेकर स्थानिय सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती ने जनता की समस्या को रेल मंत्रालय के समक्ष पेश करने का आशवासन दिया है।

sikar railway station सीकर में रेलवे फाटक बंद होने से परेशानी झेल रहे लोग

वहीं सांसद की दखल के बाद रेलवे विभाग के उच्चस्तरीय तकनीकी दल की ओर से किए गए सर्वेक्षण में अण्डरपास के लिए शहर की ओर आने वाले मार्ग पर हाल ही में निर्माणाधीन दो भवनों को बाधक बता कर जिला प्रशासन से कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। जिला प्रशासन की तरफ से रेलवे अधिकारियों की अभिशंषा पर विधि सम्मत प्रशासनिक कार्रवाई करने की बजाय अनदेखी की गई है।

बताते चले कि जिला प्रशासन की ओर से की जा रही जन समस्या की उपेक्षा और तथाकथित लोगों को दिए जा रहे सहयोग पर शहरवासी अनेक सवालिया निशान उठा रहे है। अण्डरपास की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि रेल इंजन व गाड़ियों की शंटिंग और बड़ी रेल लाइन चालू होने से यात्री और मालगाड़ियों का आवागमन बढ़ने से दिन में तीन घण्टे से भी अधिक समय तक फाटक बंद रहेगा।

Related posts

तहसीन पूनावाला का दावा 16.23 करोड़ लोगों की आरोग्य सेतु ने जुटाई जानकारी, सीजेआई को लिखा पत्र

Trinath Mishra

विश्वविद्यालयों की फाइनल परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

Rani Naqvi

रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ी, कल होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

Samar Khan