Breaking News featured देश

धोखाधड़ी का शिकार पेटीएम , कस्टमर ने लगाया 6.15 लाख का चूना

paytm धोखाधड़ी का शिकार पेटीएम , कस्टमर ने लगाया 6.15 लाख का चूना

नई दिल्ली। एक तरफ नोटबंदी के बाद से प्रधानमंत्री लगातार डिजिटल पेमेंट की बात कर रहे हैं तो वहीं आज देश की नवंर वन मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन ऐप ने दावा किया है कि हाल ही में उसको 48 ग्राहकों ने 6.15 लाख रुपए का चूना लगाया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है जिसमें दिल्ली के कालकाजी, गोविंदपुरी और साकेत में रहने वाले 15 ग्राहको के अलावा पेटीएमक पैतृक कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

paytm

इस बात की शिकायत करते हुए कंपनी के विधि एम शिवकुमार का कहना है कि कंपनी कस्टमर को खराब सामान के लिए पेमेंट करती है और उसे मंगवाकर मर्चेंट के पास भेजती है। ये काम कुछ सिलेक्टेड लोगों के जरिए किया जाता है जिन्हें खास तरह का आईडी और पासवर्ड दिया जाता है। लेकिन 48 मामलों में पाया गया है कि कस्टमर को समान तो मिल गया फिर भी उन्हें रिफंड किया गया। इसी गड़बड़ी के चलते कंपनी को भारी नुकसान हुआ है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मोबाइल ट्राजेक्शन में ई- वॉलेट को सुरक्षित नहीं कहने की बात कही गई थी ऐसे में इस तरह की घटना एक बड़ी चिंता का विषय है।

Related posts

लखनऊ: दारोगा ने ठेले वाले पर रौब दिखाया, फिर हजरतगंज SHO ने मरहम लगाया  

Shailendra Singh

कोरोना वायरस से कितना खतरनाक है जीका वायरस, जाने देश में कब आया था पहला मामला

Rani Naqvi

तालिबान की अंतरिम सरकार का 11 सितंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह, अमेरिका समेत कई देशों को भेजेंगे न्योता

Nitin Gupta