उत्तराखंड

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी

crime, uk, police, patwari, caught bribe, taking bribe

उत्तराखंड। सूबे में सत्ता पलट होने के बाद भी अपराध रुकने के नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला भीमताल से आया है। जहां जमीन की रजिस्ट्री के लिए 4500 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार को पटवारी को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक की सतर्कता से हल्द्वानी को भीमताल निवासी गोपाल सिंह कुंवर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि भीमताल में 270 वर्गमीटर भूमि की रजिस्ट्री के लिए पटवारी ललित मोहन गोस्वामी ने उनसे 4500 रुपये रिश्वत मांगी है।

crime, uk, police, patwari, caught bribe, taking bribe

शिकायत पर इस मामले की विजिलेंस की टीम ने जांच में सही पाया। विजिलेंस की टीम ने भीमताल में पटवारी को अपने दफ्तर में 4500 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में निदेशक सतर्कता ने छापे के दौरान पटवारी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने बताया कि रिश्वत लेने वाले पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

रूद्रपुर: सीएम तीरथ ने किया 31 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास

pratiyush chaubey

अगरबत्ती के धूंए से होने वाले प्रदूषण पर केन्द्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड हुआ संजीदा

mahesh yadav

सीएम रावत ने टिहरी की कोटी कालोनी में पहुंच कर लेक फेस्टिवल की तैयारियों का निरीक्षण किया

Rani Naqvi