देश बिहार राज्य

बिहार में शिक्षा को लेकर बड़ा फैसला, स्कूलों में नहीं पढ़ाएंगे 50 साल के टीचर

service, patna city, education department, teacher, bihar, nitish kumar

पटना। बिहार सरकार ने शिक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लेते लिया है जिसमें सरकार ने घोषणा की है कि स्कूलो में 50 से अधिक उम्र वाले शिक्षकों और अधिकारियों को रिटायर किया जायेगा। उन्‍हें अनिवार्य रूप से सेवानिवृति दी जायेगी। लेकिन 50 साल या उससे ज्यादा उम्र के टीचर स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे।

service, patna city, education department, teacher, bihar, nitish kumar
patna

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में हुए बैठक में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा किया कि जिन स्कूलो में एक भी बच्चे पास नहीं हुए या रिजल्ट मात्र पांच प्रतिशत हुआ है, वहां कार्यरत पचास से अधिक उम्र के शिक्षकों को सरकार अनिवार्य सेवानिवृति देगी।

वहीं शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ने बताया कि बिहार के शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कई तरह के फैसले लिये गये हैं। कहा कि जो शिक्षक तीन बार पात्रता परीक्षा में फेल हो गये हैं, उन्हें भी हटाया जायेगा। साथ ही जिन जिलों का रिजल्ट खराब हुआ है, वहां के डीईओ पर भी कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

PAN से भी भरा जा सकता है IT रिटर्न, आधार कार्ड जरूरी नहीं- SC

Pradeep sharma

कांग्रेस के विरोध प्रर्दशन से नहीं डरूगां, मैं सरदार का चेला हूं: पीएम मोदी

Rani Naqvi

जिसे दुनिया एलियंस की आहट समझ रहा था वो इंडियन एयरफोर्स का सुपर सोनिक साउंड टेस्टिंग था..

Mamta Gautam