देश बिहार राज्य

पटना इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट में कर्मचारियों से पूछे गए वर्जिनिटी जैसे उल्टे सवाल

patna, employee, declare, virginity, marital status, declaration

पटना। कॉलेज या इंस्टिट्यूट में किसी की भर्ती की जाती है तो उससे उसकी शिक्षा के तौर पर सवाल पूछे जाते हैं। अगर किसी इंस्टिट्यूट में कर्चारियों की भर्ती की जाती है तो उनसे भी उनकी शिक्षा को तौर पर ही सवाल पूछे जाते हैं। लेकिन पटना के इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) ने अपने कर्मचारियों से घोषणा पत्र में बेहद अटपटे से सवाल पूछे जाने का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों को भरने के लिए दिए गए घोषणा पत्र में मैरिटल स्टेटस के बारे में वर्जिनिटी से लेकर पत्नियों की संख्या जैसे निजी और आपत्तिजनक सवाल पूछे गए हैं। हालांकि फॉर्म में मैरिटल स्टेटस कॉलम में पूछे गए इस तरह के सवालों पर कर्मचारी हैरानी जता रहे हैं।

patna, employee, declare, virginity, marital status, declaration
patna employee

बता दें कि कर्मचारियों से उनके मैरिटल स्टेटस में पूछा जा रहा है कि क्या वे वर्जिन/बैचलर/विडो हैं। इस फॉर्म में पत्नियों की संख्या भी पूछी गई है। इसी तरह घोषणा पत्र में कई आपत्तिजनक विकल्प दिए गए हैं जिसमें से एक है- ‘मैं शादीशुदा हूं और मेरी केवल एक जीवित पत्नी है।’ वहीं महिला कर्मचारियों को घोषणा पत्र में ‘मैं विवाहित हूं और मेरे अलावा मेरे पति की और कोई जीवित पत्नी नहीं है’ जैसे विकल्प दिए गए हैं। इस फॉर्म में एक अन्य विकल्प ‘मैं विवाहित हूं और मेरी एक से अधिक पत्नी है/ मैं ऐसे शख्स की विवाहिता हूं जिसकी मेरे अलावा एक और जीवित पत्नी है’ चुनने को दिया गया है।

Related posts

कुलदीप ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने

mahesh yadav

95 वर्ष के हुए लालकृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी ने घर पहुंच कर दी बधाई

Neetu Rajbhar

अगर उलझे हैं ग्रह नक्षत्रों की चाल में तो एक बार जरूर आजमाएं ये उपचार

bharatkhabar