featured उत्तराखंड देश

देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड, आर्मी को मिले 423 नए अफसर

army 2 देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड, आर्मी को मिले 423 नए अफसर

देहरादून। आइएमए (इंडियन मिलिट्री अकेडमी) के पासिंग आउट परेड में आर्मी चीफ बिपिन रावत ने भी हिस्सा लिया। आइएमए में आखिरी पग भरते ही 423 जवान भारतीय सेना में अफसर बन गए और 67 विदेशी कैडेट भी पासआउट हुए। इस परेड में सलामी लेने के लिए भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी पहुंच गए। इस दौरान बिपिन रावत ने नव निर्मित अधिकारियों सभी तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आवाह्न किया।

army 2 देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड, आर्मी को मिले 423 नए अफसर

इस परेड का आगाज सुबह करीब 6.40 मिनट पर हुआ और कंपनी सार्जेट मेजर शशि भूषण, विशाल शर्मा, अर्ष दीप सिंह ढिल्लन आदि ने परेड शुरू होते ही अपनी अपनी जगह पर मोर्चा संभाल लिया। अपनी छाती ताने और हिम्मत का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए जवानों ने वहां खड़े सभी लोगों का मन जीत लिया और सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। अंतिम पग भरते हुए युवा सैन्य अधिकारियों पर हेलीकॉप्टरों के जरिए फूलों की बारिश होने लग गई। सेना के प्रमुख कैडेट्स को अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाने के लिए सम्मान दिया गया। जिसमें से स्वार्ड ऑफ आर्मी का सम्मान अविनाश क्षेत्री का दिया गया, उन्हें स्वर्ण पदक से भी नवाजा गया। वही बात की जाए रतज और कांस्य पदक की तो विकास सांगवान को रजत और रोहित जोशी को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

कांग्रेस के युवराज आज से करेंगे ‘संदेश यात्रा’ की शुरुआत

shipra saxena

ISIS की तर्ज पर बने मॉड्यूल हरकत उल हर्ब ए इस्लाम के लिए झंडा बनाने वाले लोगों से NIA की पूछताछ

Rani Naqvi

बागपत: पुलिस से झड़प के बाद RSS नेता के बेटे ने की खुदकुशी, 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, पांच पर केस  

Shailendra Singh