लाइफस्टाइल

पार्टनर हो मूडी तो ऐसे करें हैंडल

partnar moody पार्टनर हो मूडी तो ऐसे करें हैंडल

नई दिल्ली। किसी भी रिश्ते में ये जानना जरुरी है कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। हर किसी में कोई ना कोई कमी होती है। कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने पार्टनर के नेचर को हैंडल नहीं कर पाते हैं और उनसे रिश्ते खत्म कर लेते हैं। अगर आपका पार्टनर भी मूडी है और इस वजह से आपको दिक्कत आ रही है तो आपको जरुरत है कुछ टिप्स की।

 

partnar moody पार्टनर हो मूडी तो ऐसे करें हैंडल

सबसे पहले आपको ये जानना जरुरी है कि आपके पार्टनर का मूड बार-बार बदल रहा है। उसकी वजह क्या है।आपको ये भी देखना होगा कि ऐसा किस कारण हो रहा है। कोई तो वजह होगी जिसके चलते आपका पार्टनर इस तरह का व्यवहार कर रहा हो।

अपने आप में भी बदलना जरुरी है। सबसे पहले ये जान ले कि किसी को बदल के प्यार करना गलत है, लेकिन अगर आप के अंदर कोई कमी है और सामने वाला आपको अच्छा बना रहा हो तो बदलने में कोई परेशानी नहीं है।

सीमा तय करना भी जरुरी है। आपके पार्टनर को भी अपनी सीमा का ख्याल होना चाहिए। जब उनका मूड शांत हो तो उन्हें बताएं की वो कहां गलत हो रहे हैं। एडजस्ट करने का मतलब ये नही है कि हर बार आप अपनी खुशियों का गला घोटें ये सही नहीं है।

Related posts

बर्फ लगाएगी आपकी खूबसूरती में चार चांद

kumari ashu

LETS PLAY HOLI, होली के रंगों को यूं बनाएं यादगार

Anuradha Singh

भागदौड़ भरी जिंदगी में योग से दूर करें मानसिक तनाव और मोटापा

Nitin Gupta