Breaking News featured दुनिया

लेबनान में नौ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद होंगे संसदीय चुनाव, प्रवासी नागरिक भी डाल सकेंगे वोट

matdan 1 लेबनान में नौ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद होंगे संसदीय चुनाव, प्रवासी नागरिक भी डाल सकेंगे वोट

दुबई। लेबनान में नौ साल के बाद संसदीय चुनाव होने वाले हैं। अगले साल आठ मई 2018 को संसदीय चुनावों के लिए लेबनान की जनता मतदान करेगी। बता दें कि लेबनान के गृहमंत्रालय ने संसदीय चुनाव करवाने की घोषणा करने के बाद एक प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी। गृहमंत्री नोहाद मैकनोक ने चुनावी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसे अनुमति के लिए अब सरकार के पास जाना है। इसी के साथ गृहमंत्री ने इस बात की घोषणा भी कि है कि इस बार लेबनान के प्रवासी नागरिक भी मतदान कर सकते हैं। गौरतलब है कि लेबनान में साल 2009 में आखिरी बार चुनाव हुए थे।  matdan 1 लेबनान में नौ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद होंगे संसदीय चुनाव, प्रवासी नागरिक भी डाल सकेंगे वोट

इस बार होने वाले चुनावों के तहत प्रवासी नागरिकों के लिए मतदान की तिथि 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रखी गई है। जिससे उन्हें सुविधा हो। 8 मई को होने वाले चुनाव लेबनान के लिए महत्वपूर्ण है तो दूसरी ओर प्रवासियों द्वारा की जाने वाले वोटिंग भी बेहद महत्वपूर्ण है। ये वोटिंग सांसदों के निर्वाचन को प्रभावित कर सकती है। गृहमंत्री की अनुमति के बाद चुनाव की औपचारिकताऐं पूर्ण की जा रही है। चुनाव कार्य की तैयारियों में सरकारी विभाग जुट गए हैं। यहां आयोजित होने वाले चुनाव लोकतंत्र के लिए काफी मजबूती दर्शा रहे हैं। चुनावों को लेकर विभिन्न दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं।

Related posts

सत्याग्रह से स्वच्छताग्रह अभियान चलायेंगे गुजरात के 400 सामाजिक कार्यकर्ता

rituraj

अमेरिका:  ग्रीन कार्ड को लेकर भारतीयों परिवारों की उम्मीदों को लगा झटका, जाने कैसे

Rani Naqvi

Doda Land Sinking: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में धंस रही जमीन, इमारतों में आई दरारें

Rahul