Breaking News featured देश

मॉनसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में गौरक्षा को लेकर हंगामा

महिला 22 मॉनसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में गौरक्षा को लेकर हंगामा

नई दिल्ली। मानसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में कई अहम मुद्दों पर चर्चा चल रही है। समाजवादी पार्टी ने सांसदों के वेतन-भत्ते बढ़ाने की मांग की है। वहीं डीएमके ने नीट से छूट की मांग सरकार से की है। कांग्रेस ने सांसदों के अपमान और मंदसौर हादसे का मुद्दा सदन में उठाया है।

सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, ‘हमारी सैलरी हमारे सचिव से भी कम है। सांसदों को सातवें वेतन आयोग के साथ जोड़ दीजिए।’

वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘हिंदुस्तान में सांसदों को जितना अपमानित किया जाता है, उतना कहीं नहीं किया जाता।’
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘किसानों की समस्या सर्वव्यापी है। सरकार इस पर मौन है। किसानों को कीमत मिलने के बजाय गोलियां दी जा रही है।’

डीएमके नेता कनिमोझी ने कहा, ‘तमिलनाडु नीट व्यवस्था से खुद को हमेशा के लिए अगल करना चाहता है। राज्यों के मेडिकल कॉलेजों को राज्य सरकार फंड करती है।’ इसका समर्थन करते हुए सीपीआई नेता डी राजा ने कहा, ‘मेरी केंद्र सरकार से मांग है कि तमिलनाडु को नीट से छूट दी जाए।’

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सफाई देते हुए कहा, ‘नीट का मामला कोर्ट में है। हम और स्वास्थ्य मंत्रालय एक-दूसरे के संपर्क में हैं। हमने सभी की अपील का संज्ञान लिया है।’
जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा, ‘सर पर मैला ढोने की प्रथा प्रतिबंधित कर दी गई है, उसके बाद भी बदस्तूर जारी है।
इससे पहले सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी ने राज्यसभा में गौ रक्षा के नाम पर हिंसा और ध्रुवीकरण मामले पर कार्यस्थगन का नोटिस दिया

मंगलवार को राज्यसभा में बहस के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती नाराज होकर अपना इस्तीफा दे दिया। मायावती राज्यसभा से अपनी बात पूरी नहीं होने से नाराज थी।

 

 

Related posts

दिल्ली हिंसाः घायल जवानों के परिजनों का शहीदी पार्क में प्रदर्शन, लालकिले पहुंची फोरेंसिक टीम

Aman Sharma

आनंदपाल एनकाउंटर- घायल पुलिसकर्मियों को मिलेगा गलेंट्री अवॉर्ड और डिपार्टमेंडल प्रमोशन

Pradeep sharma

पंजाब: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज जाएंगें करतारपुर साहिब

Rahul