featured देश

कपिल मिश्रा के बाद पंकज पुष्कर बने बागी

arvind कपिल मिश्रा के बाद पंकज पुष्कर बने बागी

नई दिल्ली। इन दिनों आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के सितारे ठीक नहीं चल रहे हैं। लगातार एक के बाद एक विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। बागियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अभी तो फिर कपिल मिश्रा ने मोर्चा खोला था अब पार्टी से असंचतुष्ट विधायक पंकज पुष्कर ने ही अपनी सरकार के खिलाफ बगावत कर दी है। हांलाकि अभी तक पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन अब देखना होना आखिर आम आदमी पार्टी इस नई बगावत का सामना कैसे करती है।

arvind कपिल मिश्रा के बाद पंकज पुष्कर बने बागी

ताजा-ताजा बागी बने विधायक पंकज पुष्कर ने दिल्ली में कृतिम जल संकट को लेकर बल्कि सरकार को ही दोषी करार देते हुए । एक बार फिर दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। इनता ही नहीं इसके खिलाफ अपने समर्थकों के साथ वजीराबाद वाटर प्लांट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। तिमारपुर सीट से विधायक पंकज पुष्कर ने कहा कि वजीराबाद में 4 जल संयंत्र है। लेकिन इनमें से एक रिसाइकलिंग प्लांट है। बाकी दो की क्षमता 40 तो एक की 44 एमजीडी है। दो से केवल औसत पानी की ही आपूर्ति हो पाती है।

आप के असंतुष्‍ट विधायक पंकज पुष्‍कर ने दिल्‍ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्‍होंने अपनी ही आप सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि दिल्‍ली में कृतिम जल संकट के लिए कोई और नहीं बल्कि दिल्‍ली सरकार दोषी है। असंतुष्‍ट विधायक के विरोध से दिल्‍ली सरकार और अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लेकिन तीसरे प्लांट से महज 9 एमजीडी पानी की आपूर्ति हो पा रही है। जिसके चलते तिमारपुर, आदर्श नगर, मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी व वजीरपुर इलाकों में पानी का संकट पैदा हो गया है।

Related posts

पंजाब में नशा तस्करों पर कसा शिकंजा,42 नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

rituraj

यूपी में खुल गए स्‍कूल, सीएम योगी ने दिया सतर्क रहने का मंत्र

Shailendra Singh

कोरोना को मात देने का लिए अमेरिका ले रहा जादू-टोना का सहारा, खुलासे के बाद निशाने पर आए डोनाल्ड ट्रंप?

Mamta Gautam