यूपी

तीन तलाक देने पर युवक पर पंचायत ने दो लाख का जुर्माना : संभल

tripaal talak

संभल। ट्रिपल तलाक पर संग्राम जारी है उत्तरप्रदेश के संभल की एक पंचायत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा की कोई भी व्यक्ति अगर किसी महिला को तीन तलाक एक साथ बोलता है तो उस व्यक्ति को पर 2 लाख रुपए का जुर्माना और साथ ही शादी में जितना दहेज का पूरा सामान और शादी में तय मेहर की रकम वसूलने का आदेश दे दिया है।

दो महीने पहले यूपी के संभल में तुर्क बिरादरी ने तीन तलाक एक साथ देकर महिला को छोड़ देने पर पंचायत ने गंभीर फैसला लिया। 52 गांवों ने इस पूरी पंचायत को आयोजित किया था और फैसला किया था।

tripaal talak तीन तलाक देने पर युवक पर पंचायत ने दो लाख का जुर्माना : संभल

पंचायत में एक शक्स द्वारा अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोल कर उसे अपने मायके जाने को कह दिया था इस पर पंचायत ने शक्स पर 2 लाख रुपए का जुर्माना,60 हजार रुपए मेहर की रकम और सारा दहेज का सामान वापस महिला के घर वोलों को देने का आदेश सुना दिया।

इस पुरे मामले पर चेयरमैन शाहिद हुसैन ने कहा की हम लोगों को सभी प्रकार की बुराइयों को पीछे छोड़ते हुए तरक्की के रास्ते पर चलने को कहा ,पंचायत जो भी फैसला करेगी वो खुद उसका पालन करेगी और दुसरों से करवाएगी जो पंचायत का फैसला मानने से मुकरेगा वो दंड का भागी होगा ।

Related posts

फिर शुरू होगा शादी विवाह का आयोजन, 15 जुलाई बुक सभी हॉल

Aditya Mishra

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आजम खान, हाईकोर्ट ने जारी किया था जमानती वारंट

Rahul srivastava

जलभराव होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

piyush shukla